मंत्री हफीजूल हसन ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन,

मधुपुर: सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण , कला , संस्कृति, खेलकूद , पर्यटन, युवा कार्य और निबंधन विभाग के मंत्री हफीजूल हसन ने रविवार को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मारगोमुंडा प्रखंड के काशीडीह में फाइनल फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया.

उदघाटन के उपरांत मंत्री ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
इस दौरान मंत्री ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल से स्वास्थ अच्छा रहता है और मानसिक तनाव दूर होती है.

राज्य सरकार खिलाड़ियों के सहयोग में खड़ी है। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मधुपुर में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उन्हें सहयोग कर निखारने की आवश्यकता है। मंत्री ने अपने संबोधन के बाद सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया ,अंत में मंत्री श्री हसन ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरुस्कृत किया.
समाचार आजतक टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?