जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े, आठ जख्मी
जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े, आठ जख्मी
गोड्डा।
गोड्डा नगर थाना अंतर्गत पुनसिया गांव में पूर्व चल रहे जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई जहां एक पक्ष के छह लोग घायल हुए है जबकि दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल है घायल में तीन को ज्यादा चोट लगी है। मामले को लेकर दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज होगी। जानकारी के मुताबिक अजय महतो व अन्य सहित सुर्यनारायण महतो के बीच पूर्व जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
जहां एक पक्ष जमीन पर अपना दावा जताते हुए काम करने को लेकर तैयारी में थे जबकि दूसरे पक्ष कहना था मामला अभी विचाराधीन है। इस बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच पहले कहासुनी हुई बाद में मामला बढ़ गया व जमकर मारपीट हो गई। इस घटना एक पक्ष के अजय महतो, भुट्टो देवी, सोनू कुमार, रंजु देवी, सुहागवती देवी, गोपाल व विपिन घायल हुए जिसमें तीन को ज्यादा चोट लगी है। वही दूसरे पक्ष के सुर्यनारायण महतो, बुद्धदेव महतो, शत्रुध्न महतो घायल हुए है।
घटना में एक झोपड़ी भी जला दिया गया। इधर घटना की सूचना पर नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक विपिन कुमार राय सदलबल घटनास्थल पहुंचे जहां मामले को शांत कराते हुए घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। इस बाबत विपिन कुमार राय ने कहा कि मामला जमीन विवाद का है। जिसके कारण मारपीट हुई है। दोनों पक्ष से जो आवेदन मिलेगा पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करेगी। सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया गया है।