बिजली चोरी के खिलाफ दो लोगों पर केस दर्ज
बिजली चोरी के खिलाफ दो लोगों पर केस दर्ज
रिपोर्ट: ब्रजेश राठौर
बांका/पंजवारा।
रविवार को पंजवारा थाना में बिजली चोरी के खिलाफ दो लोगो पर FIR दर्ज हुआ।
लौढ़िया खुर्द पंचायत के चचरा एवं हवतपुर गांव के दो लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में रविवार को पंजवारा थाना में केस दर्ज कराया गया है। बाराहाट बिजली विभाग के जेई राजीव रंजन के द्वारा शनिवार को लौढ़िया खुर्द पंचायत के चचरा एवं हबतपुर गांव में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इस दौरान जेई ने हबतपुर निवासी राजू मंडल और चचरा निवासी सुरेश मांझी के घर मीटर कनेक्शन के रहते हुये भी अवैध तरीके से टोका फसाकर बिजली चोरी करते हुए पाया गया। जेई ने राजू मंडल के ऊपर ₹42562 एवं सुरेश मांझी के खिलाफ 16518 रुपये के राजस्व चोरी का आरोप लगाकर FIR दर्ज कराया है। दोनों के घर से मीटर और बिजली टोका भी जेई द्वारा जब्त कर लिया गया।