लगभग 20 साल के बाद गोड्डा में फुटबॉल लीग ने लिया मूर्त रूप विधायक प्रदीप यादव व उप विकाश आयुक्त ने संयुक्त रूप से किया उदघाटन

वर्षों बाद गोड्डा में फुटबॉल लीग पुनर्जीवित करने से गोड्डा में फुटबॉल खेल को मिलेगी एक नई ऊर्जा विधायक प्रदीप

खेल हमें अनुशासन सिखाता है_ उप विकास आयुक्त

गोड्डा
लगभग 20 साल के बाद गोड्डा में फुटबॉल लीग ने मूर्त रूप ले लिया फुटबाल लीग की शुरुआत शनिवार को हो गई। शनिवार को गोड्डा कॉलेज मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल मैच के आयोजन का उद्घाटन पोड़ैयाहाट कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव व ज़िला उप विकाश आयुक्त चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर विधायक प्रदीप यादव ने अपने संबोधन में कहा की “वर्षों बाद गोड्डा में फुटबॉल पुनर्जीवित करने से गोड्डा में फुटबॉल खेल को एक नई ऊर्जा मिलेगी , इसके लिए मैं आयोजन समिति को बधाई देता हूं उन्होंने आगे कहा की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खेल के बढ़ावा देने के प्रति बेहद जागरूक है, और खेल के प्रति विशेष ध्यान दे रहें है और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सीधे नियुक्ति पत्र दे रहे हैं ताकि खिलाड़ी पूरे देश में झारखंड का ऊंचा मकान प्राप्त कर सके.

Ad

वही उप विकास आयुक्त चंदन कुमार ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है और हमें अनुशासन को अपने जीवन में उतारना चाहिए, क्योंकि अनुशासन हमें अपने कर्तव्य के प्रति आकर्षित करता है और कहा कि फुटबॉल झारखंड में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक माना जाता है, इसलिए फुटबॉल को जीवित रखने के लिए मैच का आयोजन होना बहुत जरूरी है.

उप विकास आयुक्त ने मैच के आयोजन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रणेश सोलोमन व व संयोजक एस आलम सहित पूरी समिति की प्रशंसा की। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि 20 वर्षों बाद गोड्डा में फुटबॉल का आयोजन देखकर हमें बहुत खुशी हुई है. उन्होंने कहा कि जब से मैं यहां आया हूं एक भी फुटबॉल मैच का आयोजन देखने को हमें नहीं मिला है. और इस तरह फुटबॉल लीग मैच के शुरुआत से मुझे बेहद प्रसन्नता हुई है इस फुटबॉल लीग मैच के आयोजन समिति को हमारा भरपूर सहयोग रहेगा.

आयोजन समिति के प्राणेश सोलोमन व एस आलम ने कहा कि फुटबॉल लीग मैच में कुल बारह टीमों के द्वारा भाग लिया गया है जिसमें से गोड्डा फुटबॉल टीम का चयन भी इसी में किया जायगा। उद्घाटन मैच गोड्डा स्टार फुटबॉल क्लब बोहा बनाम ब्लू स्टार क्लब हरियारी के बीच खेला गया.

अम्पायरों में एमन मल्लिक जमशेदपुर विजय मुर्मू सुनीराम मुर्मू सागेन मरांडी व लाइन मैन में राजेश राना एवं सुनील सोरेन मौजूद थे.कार्यक्रम के दौरान मोनोलिसा कुमारी ,गुंजन कुमार झा ,बैजनाथ देहरी ,नरेंद्र गांधी अजय कुमार ,इब्राहिम अंसारी शमसुल शम्स पंकज मरांडी ने खेल में अपना अहम योगदान दिया , किरमान अंसारी मैच के कांमनट्रेटर रहे। कल के मैच का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला के बाद पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम गोड्डा कॉलेज मैदान में आयोजित की जाएगी.
कार्यक्रम के दौरान मौके पर जीतेंद्र यादव कमल ठाकुर रामेश्वर मरांडी धनंजय कुमार मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?