एनएएस की परीक्षा को लेकर डीईओ ने की समीक्षा बैठक
एनएएस की परीक्षा को लेकर डीईओ ने की समीक्षा बैठक
गोड्डा।
गोड्डा जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक रजनी देवी ने आगामी 12 नवम्बर को होनेवाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) की तैयारी को लेकर फील्ड इंविस्टगेटर व शिक्षकों के साथ जूम मिटिग की। उन्होंने तैयारी व बेहतर संचालन की समीक्षा की। बताया कि एनएएस में वर्ग तीन, पांच, आठ व दस के छात्र शामिल होंगे जहां कक्षा तीन व पांच में हिन्दी गणित व पर्यावरण विज्ञान व कक्षा आठ में हिदी गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान व दस में हिदी गणित विज्ञान सा विज्ञान व अंग्रेजी के विषय होंगे जिस पर शिक्षकों को काम करना है व बेहतर ढंग तैयारी करानी है। कहा कि कक्षा तीन व पांच के बच्चों को इससे जोड़ना चुनौती होगी इसमें विशेष काम करना है कारण कि ये बच्चे अभी स्कूल नहीं आ रहे हैं। इसे लेकर अभी और समीक्षा बैठक होगी सभी लोग अपने कार्य दायित्व का बेहतर ढंग से निर्वहन करें। एडीपीओ शंभु दत्त मिश्रा ने कहा कि एनएएस की परीक्षा की पूर्व तैयारी के लिए अभ्यास प्रश्न पत्र साफ्ट कापी में उपलब्ध करा दिये गये है।कहा कि यह दीक्षा पोर्टल व ईवीवी पर भी उपलब्ध होगी। एफआई कि प्रतिनियुक्ति कर ली गई है शिक्षक अभी से खुद को तैयार कर बेहतर ढंग से छात्रों को अभ्यास करायें। कहा कि सैंपल प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही ओएमआर सीट का भी अभ्यास होना चाहिए कक्षा तीन व पांच में ओएमआर सीट पर टीक मार्क करेंगे जबकि आठ व दस वर्ग के लिए खाली गोलाकार को पूरी तरह काला करना होगा अभी और बैठक होगी। कहा कि शिक्षक संबंधित कक्षा के छात्रों को व्हाटएप, प्रिट, ब्लैक बोर्ड पर अभ्यास करायें। उम्मीद की सभी के प्रयास जिला में बेहतर प्रदर्शन छात्र करेंगे यह सबकी जवाबदेही है।