नानी के घर आए बालक की तालाब में डूबने से मौत
नानी के घर आए बालक की तालाब में डूबने से मौत
दुमका।
दुमका जिले में मंगलवार को मुफस्सिल व नगर थाना क्षेत्र में हुए दो हादसे में बालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आसनसोल पंचायत के चोरकटटा गांव में नहाने के क्रम में 11 साल के अभिषेक कुमार की डूब जाने से मौत हो गई। वहीं सोमवार की रात छत से गिरकर घायल हुए नगर थाना क्षेत्र के राखाबनी निवासी 45 वर्षीय संजय शर्मा की इलाज के क्रम में धनबाद में मौत हो गई। बालक के स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
रामगढ़ के गम्हरिया निवासी नकुल यादव का नाती अभिषेक दो दिन पहले ही मां के साथ पूजा मनाने के लिए नाना भोलानाथ चौधरी के घर आया था। दोपहर को अभिषेक घर के समीप तालाब में गांव के चार-पांच बच्चों के साथ नहाने के लिए गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख बच्चे डर गए और घर जाकर किसी को कुछ नहीं बताए। बालक की मां ने उसके घर नहीं लौटने पर बच्चों से पूछा तो बताया कि वह पानी में डूब गया है। करीब आधा घंटा के बाद घर के अलावा पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बालक को बाहर निकाला। घरवाले बाइक से लेकर फूलो झानो मेडिकल कालेज लेकर गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए। मृतक काफी गरीब परिवार का था और पिता कपड़े की फेरी लगाते थे। मृतक के मामा जनार्दन कुमार ने बताया कि जीजा नकुल देवघर मिल में काम करते हैं। भांजा बहन के साथ पूजा में घर आया था। वहीं, मुफस्सिल थाना की पुलिस को बालक की मौत की सूचना नहीं है। इधर, सोमवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के राखाबनी में घर की छत से गिर जाने के कारण संजय शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। रात को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। अहले सुबह उन्हें धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद संजय की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।