चेन्नई में एनकाउंटर में मारा गया पाकुड़ का चेन स्नेचर
चेन्नई में एनकाउंटर में मारा गया पाकुड़ का चेन स्नेचर
पाकुड़।
मुफस्सिल थाना के रानीपुर गाव का रहने वाला युवक मुर्तजा शेख का चेन स्नेचर मामले में चेन्नई काचीपुरम पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। मुफस्सिल थाना पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही मुर्तजा के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाने में जुट गई है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि तो की है, लेकिन अभी पुलिस मुर्तजा के बारे में बहुत कुछ नहीं बता पा रही है।
एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने मंगलवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों को मुर्तजा के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाने का निर्देश दिया है। जिले के विभिन्न थाने की पुलिस इसी मामले में दिनभर व्यस्त रही। मुर्तजा के एक साथी नईम अख्तर के गिरफ्तार होने की भी सूचना है।
चेन्नई के काचीपुरम पुलिस ने नईम के पास से लगभग एक करोड़ रुपये भी बरामद किया है। नईम शहर के बड़ी अलीगंज का रहने वाला है। नगर थाना पुलिस का कहना है कि नईम के बारे में पता लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार दोनों ने मिलकर रविवार की शाम चेन्नई के श्रीपेरंबदुर पेनल्लूर गाव के पास एक महिला से डरा धमका कर सोने का चेन छीनकर फरार हो गया था। महिला बस का इंतजार कर रही थी। वहा की पुलिस ने दूसरे दिन यानी सोमवार को ही मुर्तजा का इनकाउंटर कर दिया। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज से मुर्तजा और नईम की पहचान हुई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नईम को भी गिरफ्तार किया जा गया। उनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है। स्वजनों को सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया। मुफस्सिल थाना पुलिस ने मुर्तजा के स्वजनों से शव लाने के बारे में जानकारी ली। स्वजनों का कहना था कि वे लोग शव नहीं ला सकेंगे। पुलिस अपने स्तर से कोशिश करके ला सकती है। पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि गलत करने वाले का अंजाम गलत ही होता है।