चौकीदार के हत्यारे रिजवान को रिमांड पर लेगी पुलिस
चौकीदार के हत्यारे रिजवान को रिमांड पर लेगी पुलिस
दुमका।
23 जून को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुहानी गांव के चौकीदार शब्बीर अंसारी की हत्या में शामिल मुख्य आरोपित रिजवान उर्फ राजेश अंसारी को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। रिजवान ने सात अक्टूबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। पुलिस उससे दो कांड के बारे में पूछताछ कर साक्ष्य एकत्र करेगी।
चौकीदार हत्याकांड में रिजवान का अहम रोल था। पुलिस को अब तक यह पता चला कि वर्चस्व के कारण ही उसने पांच साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। पांच की गिरफ्तारी कर पूछताछ की गई, लेकिन मुख्य आरोपित राजेश से पुलिस को अभी भी बहुत कुछ जानना है। पुलिस यह जानने का प्रयास करेगी कि किस तरह से उसने वारदात का ताना बाना बुना। क्या किसी के कहने पर चौकीदार की जान ली थी। इतना ही 12 सितंबर को मुफस्सिल व शिकारीपाड़ा में दो लोगों से 13 लाख की रंगदारी मांगने के बारे में भी पूछताछ की जानी है। इस कांड में चार की गिरफ्तारी हुई थी लेकिन जिस मोबाइल से दो लोगों से रंगदारी मांगी गई थी, वह आज तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस उस मोबाइल को सबूत के तौर पर अदालत में पेश करने के लिए बरामदगी करने का प्रयास करेगी। थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि दोनों घटना में राजेश ही मुख्य आरोपी है। उसका जेल में बंद शिकारीपाड़ा के मुन्ना राय से कोई संबंध तो नहीं है। या फिर रंगदारी मांगने के लिए ही उसका नाम लिया था। कई और बिदुओं पर पूछताछ करनी है। जल्द ही, उसे रिमांड पर लिया जाएगा।