जिले को जरूरत से आधी बिजली मिल रही , संकट बरकरार
जिले को जरूरत से आधी बिजली मिल रही , संकट बरकरार
गोड्डा।
गोड्डा जिला में बिजली संकट जारी है। यहां मांग की लगभग आधी बिजली ही मिल पा रही है जिसके कारण सभी जगह बिजली संकट गहरा गया है। हालांकि कि एक दो दिन से आंशिक रूप से बिजली में कुछ सुधार हुआ है लेकिन पावर कट जारी है। विभाग के मुताबिक यह राज्य स्तर पर समस्या है। एसएलडीसी (स्टेट लोडिग डिस्पैच सेंटर) से जिला को शनिवार को भी प्रतिबंधित बिजली ही दी जा रही है। इस बाबत ललमटिया संचरण निगम प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि जिला में दो ग्रिड सबस्टेशन है जहां श्रीपुर ग्रिड गांधी ग्राम को 20 मेगावाट व धनकुंडा ललमटिया ग्रिड को शाम सात बजे तक 18 मेगावाट बिजली मिल रही थी बताया कि यह स्थिति बदलती रहती है। एसएलडीसी से जिला को दोनों ग्रिड मिलाकर 38 मेगावाट बिजली मिल रही है। वही दूसरी ओर खराब होती जा रही बिजली व्यवस्था से लोगों में भी नाराजगी है। खराब होती जा रही बिजली व्यवस्था को लेकर लगभग हर राजनीतिक दल के लोग विरोध जता रहे है व व्यवस्था सुधार की मांग कर रहे हैं। हालात यह कि नवरात्र के मौके पर भी बिजली नदारद रह रही है। वही दूसरी ओर वितरण निगम के कार्यपालक विद्युत अभियंता पीके गुप्ता कहा कि जो बिजली ग्रिड से उपलब्ध हो रही है उसे बारी बारी से सभी सबस्टेशन व फीडर को दिया जा रहा है। कहा कि जिला को 70 मेगावाट बिजली की जरूरत है जहां फिलहाल 38-40 मेगावाट ही बिजली मिल पा रही है व कभी इससे भी कम मिल रही है। इस बाबत कांग्रेस के सोशल मिडिया प्रभारी राकेश रौशन ने कहा कि बिजली कि समस्या गंभीर होती जा रही है आम जन इससे परेशान हैं। पर्व के मौके पर बिजली न मिलने से नाराजगी स्वाभाविक है। कहा कि मामले को लेकर महागामा विधायक दीपिका पांडेय इस दिशा में प्रयासरत है सरकार को लगातार पत्र लिखा जा रहा है ताकि जिला के लोगों को बिजली समस्या से निजात मिल सके।