शास्त्रीय नृत्य कार्यक्रम में शिरकत किया मंत्री हाफिजुल हसन ने
शास्त्रीय नृत्य कार्यक्रम में शिरकत किया मंत्री हाफिजुल हसन ने
रांची।
झारखंड सरकार के युवाअल्पसंख्यक कल्याण, कला संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य, पर्यटन, एवं निबंधन विभाग, हफीजुल हसन जी ने आज रांची स्थित जवाहर लाल नेहरू कला भवन में सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय शास्त्रीय नृत्य कार्यशाला समापन समारोह में शिरकत किया।
लोगों का मानना है कि युवा मंत्री हाफिजुल हसन से झारखंड के युवाओं को काफी उम्मीद है, और जो विभाग इनके पास है, उसमें खास करके युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक होती है, खास करके कला एवं संस्कृति तथा खेलकूद मैं तो सबसे अधिक युवाओं की भागीदारी होती है। अब इनके इमानदारी पूर्वक कार्यों से ही यह सब विभागों का विकास संभव है। सारे लोग यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस युवा मंत्री के द्वारा विकास को गति मिलेगी। यह भी बताते चलें कि इनके पिता स्वर्गीय हाजी हुसैन अंसारी एक ईमानदार एवं कर्मठ छवि वालों में से से एक माने जाते हैं, उनकी सादगी उनके क्षेत्र में जनता जगजाहिर करती है, क्षेत्र में सभी तबके की जनता में उनकी पकड़ थी और जनता उनसे बहुत ज्यादा प्यार करती थी। यही कारण है कि उनके बनाए हुए रास्ते पर उनके पुत्र हाफिजुल हसन को चलने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, तभी मधुपुर ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड की जनता को इसका फायदा मिल सकेगा। आने वाला वक्त में अब यह देखना होगा कि श्री हसन अपने विभाग मैं कितना विकास कर सकते हैं।