बिजली संकट की समस्या हुई गंभीर , लोग बेहाल

बिजली संकट की समस्या हुई गंभीर , लोग बेहाल

गोड्डा।

गोड्डा जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों बिजली की आपूर्ति पिछले एक पखवारे से बद से बदतर होती जा रही है। जिसके कारण शहर से लेकर गांव तक लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है पिछले चौबीस घंटा से जिला में लगातार एसएलडीसी लगा हुआ है। जिसके कारण मांग की आधी बिजली भी जिला को नहीं मिल पा रही है। लचर होती जा रही बिजली व्यवस्था से शहर से लेकर गांव तक बेहाल है। गुरूवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है लेकिन श्रीपुर ग्रिड गांधीग्राम व धनकुंडा ग्रिड ललमटिया को प्रतिबंधित बिजली ही मिल पा रही है। विभाग के मुताबिक दोनों ग्रिड को मिलाकर जिला को 70 मेगवाट बिजली की जरूरत है जहां मात्र 30 मेगावाट ही बिजली मिल पा रही है। बदतर स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला मुख्यालय में भी बिजली की व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो चुकी है। जहां शहरी व ग्रामीण इलाकों में मिलाकर 11 हजार के छह फीडर है। इसके साथ ही पावर सबस्टेशन गोड्डा से सुंदरपहाड़ी व पोड़ैयाहाट सबस्टेशन को भी बिजली जाती है। लेकिन श्रीपुर ग्रिड से मात्र 12 मेगावाट ही बिजली मिल रही है। विभाग के अनुसार ग्रिड से ललमटिया ग्रिड को 12 व श्रीपुर ग्रिड को 18 मेगावाट बिजली मिल रही है। जिला में दो ही ग्रिड सबस्टेशन है। इधर लचर होती जा रही बिजली व्यवस्था से लोगों में भी नाराजगी है। इस बाबत भाजपा नेता सह जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती ने कहा कि बिजली कि स्थिति बेहद खराब है नवरात्र शुरू होने जा रहा है। इससे लोग परेशान है। बिजली विभाग लोगों निर्बाध बिजली आपूर्ति देने में नाकाम साबित हो रहा है।


एसएलडीसी के कारण ग्रिड से प्रतिबंधित बिजली मिल रही है जिसके कारण कुछ समस्या हुई है। पावर की उपलब्धता बढ़ते ही स्थिति सामान्य को जायेगी। विभाग का प्रयास है कि निर्बाध बिजली लोगों को मिल सके। लोड शेडिग कर बिजली दी जा रही है। जिला को 70 मेगावाट की जरूरत है फिलहाल 30 मेगावाट बिजली मिल रही है।

-पीके गुप्ता, कार्यपालक विद्युत अभियंता, गोड्डा।


एसएलडीसी के कारण राज्य भर में बिजली की समस्या हुई है। जिससे कारण गोड्डा में भी बिजली कि स्थिति खराब हुई है। मामले से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है। पार्टी के विधायक दल के नेता व उर्जा सचिव से भी बात हुई है। एसएलडीसी हटते ही बिजली में सुधार हो जायेगा। लोगों को परेशानी हो रही है।

  • दीपिका पांडेय सिंह, विधायक, महागामा विस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?