दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
रिपोर्ट: ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका।
बाराहाट के अंचल अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को
दूर्गा पूजा को लेकर पंजवारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्गा पूजा आयोजन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में अधिकारियों ने आयोजन समिति से जुड़े पंजवारा और सबलपुर के पूजन समिति के
सदस्यों को सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस की जानकारी दीऔर इसके अनुसार ही शांतिपूर्ण ढंग से पूजा आयोजन सम्पन्न करने का निर्देश दिया। इस दौरान मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने , एवं आयोजन से जुड़े वोलेंटियर को पहचान पत्र जारी करने का निर्देश दिया। वहीं समिति के सदस्यों ने महाअष्टमी तिथि को मंदिर में होने वाले संभावित भीड़ भाड़ के मद्देनजर को मंदिर परिसर में महिला पुलिस बल की तैनाती की मांग की। इस मौके पर थाना के एसआई प्रशांत कुमार, एएसआई आशुतोष कुमार, जिला पार्षद विजय किशोर सिंह, मुखिया भोला पासवान, आयोजन समिति से जुड़े पुतुल नरेश सिंह, अनिल सिंह,कुमार सुमन,चंद्र किशोर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि कुंदन सिंह,रमेश मंडल, नरेश सिंह, हरि किशोर कुशवाहा, रामजी भगत सुबोध कुमार सहित अन्य मौजूद है।