शहीद अजय कुमार सिंह को लोहरदगा जिला वासियों ने श्रद्धा सूमन अर्पित किया

शहीद अजय कुमार सिंह को लोहरदगा जिला वासियों ने श्रद्धा सूमन अर्पित किया

लोहरदगा।

आज 04 अक्टूबर को अजय उद्यान में शहीद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विशेष रूप से उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा समेत जिले के अन्य पदाधिकारीगण, शहीद अजय कुमार सिंह ट्रस्ट के प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।अपने उद्बोधन में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि आज लोहरदगा जिले के एक शौर्य का दिन है। इस दिन हमारे जिले के जांबाज व बहादुर पुलिस अधीक्षक वर्ष 2000 में नक्सलियों के साथ हुई लड़ाई में शहीद हो गये थे। इस दिन हमलोगों ने एक बहुत ही काबिल व बहादुर पुलिस पदाधिकारी का खोया। भले ही वे शारीरिक रूप से हमारे बीच मौजूद नहीं है लेकिन उनकी आत्मा और उनकी प्रेरणा सदैव हमारे लिए अनुकरणीय हैं। इस उद्यान को हम आने वाले दिनों में और नये रूप में संवारेंगे।उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि जिले के वैसे भटके हुए लोग जो नक्सली/उग्रवादी विचारधारा से जुड़े हुए हैं उनसे अपील है कि वे सरकार के द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ें, उसका लाभ उठायें। मुख्यधारा से जुड़े और जिला के विकास में सहयोग करें। यही समय की मांग है।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रियंका मिणा ने कहा कि शहीद अजय कुमार सिंह के त्याग और बलिदान का दिन है। यह घटना पेशरार में 20 वर्ष पहले हुई थी जो कि वर्तमान पेशरार प्रखण्ड से बिल्कुल ही अलग थी। आज का पेशरार विकास की ओर अग्रसर है। वहां के बच्चे स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। उनका भविष्य उज्जवल है। आज के बीस वर्ष पहले पेशरार में बच्चे पढ़ाई की कल्पना नहीं कर सकते थे। शहीद के बलिदान के बाद हम सभी के प्रयास से जो शांति व्यवस्था जिले में कायम हुई है उसे हम आगे इसी तरह कायम रखना चाहते हैं। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?