बिहार जा रही अंग्रेजी शराब कुसुमटोला से जब्त, तस्कर फरार

बिहार जा रही अंग्रेजी शराब कुसुमटोला से जब्त, तस्कर फरार

गोड्डा।

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमटोला मखनी से पुलिस ने शनिवार देर रात छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध रूप से बेची जा रही अंग्रेजी शराब जब्त किए हैं। इनमें 70 बोतल आइबी नामक अग्रेजी शराब है। बताया जाता है कि यह शराब बिहार में खपाई जाती थी, क्योंकि जहां यह बरामद किया गया है वह बिहार की सीमा से बिल्कुल सटा है। पुलिस ने शराब को जब्त कर उत्पाद विभाग को कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया है। सूत्रों की मानें तो इस रास्ते से होकर आए दिन अवैध तरीके से शराब की तस्करी बिहार के विभिन्न जिलों में लिए होती है। इन दिनों बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर शराब की तस्करी बढ़ी है। वहीं गोड्डा पुलिस ने भी शराब की तस्करी व अवैध कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

दरअसल, शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुसुमटोला मखनी में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। चूंकि यह बिहार की सीमा पर है पुलिस ने देर नहीं करते हुए उसी रात छापेमारी शुरू कर दी और जब्ती हो गई। हालांकि इस छापेमारी में शराब का तस्कर फरार हो गया है। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द ही उक्त तस्कर को पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों एसपी के क्राइम मीटिंग में थानेदारों को सख्त निर्देश दिया गया था कि बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सख्ती बरती जाए। तब से पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, खास कर बार्डर इलाके के थानेदार। पुलिस पोड़ैयाहाट प्रखंड के हरियारी गांव से शराब तस्करी का मामला जोड़ कर देख रही है। यह भी पता चला है कि जिन शराब को जब्त किया गया है वे नकली भी हो सकते हैं। हालांकि जांच के बाद ही पता चलेगा कि जब्त किया गया शराब असली था या नकली।

मुफस्सिल थाना प्रभारी अरूण कुमार ने बताया कि तस्कर को पुलिस के आने की भनक लग गई थी। रास्ता संकरा होने के कारण पुलिस को उसका पीछा करने में भी परेशानी हुई जिसका फायदा उसे मिला। उसके बाइक नंबर व अन्य जानकारी मिली है।


शहर में बिक रहे प्रतिबंधित कफ सिरप व हेरोइन

गोड्डा जिले में नशा सेवन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब बात शराब, भांग व गांजा तक ही नहीं, बात प्रतिबंधित कफ सिरप व हेरोइन तक भी पहुंच गई है। शहर के कई इलाकों में हेरोइन की खूब बिक्री हो रही है। इसके धंधे में खासकर युवक ही शामिल हो रहे हैं। पहले जिला में अवैध रूप से नशीली दवा व कोरैक्स की तस्करी हो रही थी अब अवैध रूप से हेरोइन भी बिक रहे हैं। इसकी लत युवाओं व अन्य को लगाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लोग बाइक व चार पहिया वाहन से नशीली दवा व हीरोइन का अवैध कारोबार कर रहे हैं। पुलिस की नजर भी इस पर है। पूर्व में कई बार शहर व अन्य इलाकों कार्रवाई भी हुई। लेकिन नशा के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। कार्रवाई भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?