रेलवे ट्रैक का कार्य किसानों ने रोका, मांग को जायज ठहराया विधायक प्रदीप यादव ने
रेलवे ट्रैक का कार्य किसानों ने रोका, मांग को जायज ठहराया विधायक प्रदीप यादव ने
गोड्डा।
गोड्डा रेलवे स्टेशन से अडानी प्लांट की ओर निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक का कार्य स्थानीय किसानों ने रोक दिया है। किसानों का कहना है कि रेलवे ट्रैक बन जाने से उन्हें व उनके ट्रैक्टरों व हल बैल को दूसरी ओर ले जाने में काफी समस्या होगी। खेत की जुताई के लिए ट्रैक्टर को ले जाना अंसभव होगा।
स्थानीय किसान व ग्रामीण इस माँग पर अड़े हुए हैं कि उन्हें एक ट्रैक के बीच से पास दिया जाय ताकि व अपने हल बैल, ट्रैक्टर को रेलवे ट्रैक के उसपार ले जा सके और खेती कर सकें। इसके अलावा ट्रैक निर्माण के दौरान नदी को जोड़ने वाली डाँड़ को भी भर दिया गया है उसे भी खुलवाने या उसके स्थान पर कोई वैकलिपक व्यवस्था करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
इसी क्रम में आज पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव किसानों से मिलने गुम्मा स्थित रेलवे ट्रैक के पास पहुँचे जहां पर ग्रामीण द्वारा पास की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंच श्री यादव द्वारा जायजा लेने के बाद विधायक श्री यादव ने कहा कि किसानों की मांग जायज है, इसको लेकर वो अडानी के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन से बात करेंगे और जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे।