खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए विधायक ने उपायुक्त एवं एसडीओ को दिया निर्देश
खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए विधायक ने उपायुक्त एवं एसडीओ को दिया निर्देश
गोड्डा।
खाद की कालाबाजारी व दुगने दाम पर खाद बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसने के लिए किसानों ने स्थानीय पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव से गुहार लगाई। इसके बाद विधायक श्री यादव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने संज्ञान में लिया और जिले के उपायुक्त एवं एसडीओ को फोन लगाकर ऐसे कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। लोगों का कहना है कि श्री यादव जब गोड्डा के सांसद हुआ करते थे तो गोड्डा में 24 घंटे बिजली इनके वजह से मिला करती थी क्योंकि बिजली विभाग को इनके क्रांतिकारी तेवर की दहशत रहती थी।अगर बिजली बाधित होती थी तो श्री यादव उसके लिए आसमान सर पर उठा लेते थे यहां तक के इन्होंने बिजली ऑफिस में कई बार ताला भी जड़ देते थे। लोगों का यह भी मानना है कि श्री यादव अगर पावर में रहे तो गोड्डा में एक भी समस्याएं उत्पन्न नहीं होंगी अगर समस्याएं होंगी भी तो श्री यादव इसका निदान आसानी से कर लेते हैं, क्योंकि इनमें कार्य करने और विकास को तेज गति देने में महारत हासिल है। यही वजह है कि झारखंड के जुझारू एवं कद्दावर नेताओं में इनका नाम शुमार है।