गोड्डा के ग्राम भारतीकित्ता (डी) में बढ़ा डायरिया का प्रकोप,जायजा लेने पहुँचे विधायक
गोड्डा के ग्राम भारतीकित्ता (डी) में बढ़ा डायरिया का प्रकोप,जायजा लेने पहुँचे विधायक
-सिविल सर्जन की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम पहुँची गांव
गोड्डा।
गोड्डा अंचल अंतर्गत ग्राम भारती कित्ता(डी) में बीते दिन डायरिया के प्रकोप से कई लोग बीमार हो गए थे। जिसकी जानकारी मिलने पर विधायक प्रदीप यादव ने संज्ञान में लेकर रांची से ही इसकी सूचना जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुँचकर इसके रोकथाम व उपचार में लगी थी लेकिन इस दौरान एक बच्चे की मौत डायरिया से हो गई।
आज पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव उनके परिजनों से मिले एवं उन्हें सांत्वना देने पहुंचे तत्काल सहयोग राशि भी दी।
बीते दिन भी इस गांव से डायरिया का 2 और मामला सामने आया है जिसका जायजा लेने आज विधायक प्रदीप यादव खुद गांव पहुंचे एवं आज पुनः जिला प्रशासन व गोड्डा सिविल सर्जन को जानकारी दी है एवं गांव में इसके रोकथाम हेतु उचित उपचार, जरूरी छिड़काव व डॉक्टरों व नर्सों की टीम को गांव में कैंप करने को लेकर बात की है, जिसके बाद जिला प्रशाशन हरकत में आया और आजखुद गोड्डा सिविल सर्जन डॉक्टर मंटू टेकरीवाल, व उनकी पूरी टीम गांव का दौरा किया है। एवं उनकी टीम गांव में डायरिया के रोकथाम व उपचार के लिए कैंप कर रही हैं।