विधानसभा की प्राक्कलन समिति की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की गई

विधानसभा की प्राक्कलन समिति की बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की गई

लोहरदगा।

झारखण्ड विधानसभा की प्राक्कलन समिति के सभापति दीपक बिरुआ की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।समिति द्वारा पथ प्रमण्डल, लोहरदगा के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। इसमें कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, लोहरदगा द्वारा बताया गया कि वर्तमान में चार पथ निर्माण और चार पुल निर्माण का कार्य जारी है। समिति द्वारा लोहरदगा-किस्को मोड़-रिचुघुटा पथ का निर्माण कार्य इतने वर्षों बाद भी लंबित होने पर रोष व्यक्त किया गया और उक्त पथ का निर्माण कार्य 30 नवंबर 2021 तक पूर्ण किये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही इस कार्य में गुणवत्ता और समय का पालन करने का निदेश दिया गया।समिति द्वारा ग्रामीण कार्य विशेष प्रमण्डल के द्वारा किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। सेन्हा में कोयल नदी पर पुल निर्माण और मन्हो-भक्सो पथ में पुल निर्माण का कार्य मार्च 2022 तक पूर्ण करने, निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों पालन करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, लोहरदगा द्वारा किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति को लेकर रोष व्यक्त किया गया और एक सप्ताह में सभी योजनाओं के कार्य प्रगति की वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए प्रतिवेदन देने का निदेश दिया गया। समिति द्वारा वर्ष 2020-21 और 2021-22 में पंचायती राज के पंचायत समिति और ग्राम पंचायत की योजनाओं में 15वें वित्त की राशि खर्च नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया। समिति द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता की योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। एमवीएस मद की राशि खर्च नहीं किये जाने पर रोष व्यक्त किया गया और स्वीकृत चापाकलों का अधिष्ठापन पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया। खनन पदाधिकारी को जिला में कैटेगरी-2 बालू घाटों की निलामी के लिए सरकार को पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को कोविड की संभावित तीसरी लहर से बचाव व रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी का निर्देश दिया गया। इस बिंदु पर डाॅ शंभूनाथ चौधरी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले मे 79 गैस पाईपलाइन सिस्टम युक्त बेड, 12 एसएनसीयू बेड, 24 वेंटीलेटर जिसमें 12 इंस्टाॅल्ड हैं, डीआरडीओ की मदद से पीएसयू प्लांट लगाये जाने की तैयारी, 05 आइसीयू, प्रशिक्षित चिकित्सक आदि की तैयारी है। कोविड से बचाव हेतु अब तक लोहरदगा जिला में दिनांक 19.09.2021 तक 1 लाख 53 हजार 127 लोगों को फर्स्ट डोज और 42 हजार 586 लोगों को सेकेंड डोज दे दी गई है। जिला में पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जहां सभी जगह डाॅक्टर उपलब्ध हैं। सदर अस्पताल में कुल 22 डाॅक्टर हैं। बैठक मे नगर पर्षद कार्ययपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पीएम आवास 4717 लक्ष्य है। समिति द्वारा निदेश दिया गया कि 14 वें वित्त आयोग का पैसा बहुत खर्च नहीं हुआ है, इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण करें। पीसीसी का कार्य पूर्ण करें वार्ड 11,18,19,21 में। सोलर एनर्जी वेस्ट प्लांट, सभी नवम्बर तक पूर्ण करें। ओल्ड वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भुगतान पूर्ण करें.जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 401 पीडीएस में 378 ऑनलाइन हैं। 23 नेटवर्क क्षेत्र में नहीं हैं जहां ऑफ़लाइन राशन दिया जाता है। झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 20,998 लक्ष्य था जिसमे 32,515 लोगों को जोड़ा गया है। 54702 अंत्योदय और373781 पीएच कार्ड हैं। 2 लाख क्विंटल लक्ष्य था जिसमे सभी को भुगतान कर दिया गया। समिति ने निदेश दिया एसडीओ जांच करें कि धान अधिप्राप्ति में 100 क्विंटल से ज्यादा धान कितने लोगों ने दिया है।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीफ में 50 % अनुदान पर 903 क्विंटल बांट दिया गया है।
उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अगस्त तक 23.32% राजस्व की वसूली हुई है। यहां उत्पाद की 16 दुकानें हैं। समिति द्वारा उत्पाद अधीक्षक को मार्च 2022 तक लक्ष्य पूर्ण कर लिए जाने का निदेश दिया गया। वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 150 एकड़ में 70 हजार पौधे लगाए गए हैं। वहीं सड़क किनारे 22 किमी में 2200 पौधे लगाए गए हैं। जिले में 07 चेक डैम हैं। समिति द्वारा पौधों को बचाये जाने का निदेश दिया गया। बैठक में समिति के सदस्य लंबोदर महतो, उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण व कार्ययपालक अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?