पांच लाख रंगदारी की मांग वाले पर कार्रवाई की गुहार

पांच लाख रंगदारी की मांग वाले पर कार्रवाई की गुहार

गोड्डा।

गोड्डा जिले के महागामा प्रखंड की विश्वासखानी पंचायत की मुखिया कंचनमाला ने एसपी वाईएस रमेश से अपने स्वजनों को सुरक्षा दिलाने की मांग की है। मुखिया कंचन माला ने एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि पंचायत के विकास कार्यों के एवज में नरोत्तमपुर गांव के अमित कुमार मीत पिता विदेश्वरी मंडल ने पांच लाख रूपये रंगदारी की मांग की है और नहीं देने पर पूरे परिवार सहित जान मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाला खुद को हाईकोर्ट का वकील व साइबर विजिलेंस बताता है। पिछले 30 अगस्त को उसने फोन पर मुखिया पति अवधेश कुमार सिंह को पांच लाख रंगदारी नहीं देने पर सपरिवार जान मारने की धमकी दी थी। वहीं अपने दो गुर्गे रंजीत कुमार सिंह और अमरेन्द्र कुमार भगत को मुखिया का घर भेजकर रूपये वसूली की कोशिश की थी। मुखिया कंचनमाला और पति अवधेश कुमार सिंह सहित घटना के गवाह रहे दिवाकर सिंह, मनोहर प्रसाद सिंह , मुकेश कुमार, संजय कुमार आदि ने पूरे मामले की जानकारी डीसी भोर सिंह यादव और एसपी वाई एस रमेश को दी थी। इसके बाद बीत सात सितंबर को हनवारा थाना में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसमें रंजीत सिंह, अमित कुमार मीत और अमरेन्द्र भगत शामिल हैं। ये तीनों विश्वासखानी पंचायत के ही रहने वाले हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है। इस मामले में मुखिया कंचनमाला ने एसपी सहित जिला प्रशासन से जानमाल की सुरक्षा के साथ-साथ आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?