आज बसंतराय में स्माइल ट्रस्ट के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया
आज बसंतराय में स्माइल ट्रस्ट के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया
बसंतराय।
आज बसंतराय में दिन के 11:00 बजे केरला से SSF फाउंडेशन के राष्टीय कोषाध्यक्ष और ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर समीर दूबे के साथ ही खन्ना एजुकेशन गोड्डा के डायरेक्टर विवेक अतुल और समाज हित में हमेशा खड़ा होने वाले सुलेमान जहांगीर आजाद के द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया ।
समीर दुबे के द्वारा स्माइल ट्रस्ट के मानवता भरे कार्यों के लिए लड़को की खूब सराहना की कहा के कोरॉना समय से ही मैं इस टीम के सभी मेंबर को काम करते देखा है। इस ट्रस्ट के लड़को में जो ऊर्जा है वो शायद ही किसी और ट्रस्ट के लड़को में होगा। देश को आज ऐसे ही नौजवानों की जरूरत है जो मुसीबत आने पर लोगों के दुख दर्द में शामिल हो सके और देश का विकास दिन दूनी रात चौगुनी करें।
वही इस मौके पर सुलेमान जहांगीर ने ट्रस्ट के लड़को का हौसला बढ़ाने के लिए अपने वक्तव्यों से भरपूर ऊर्जा भरी, और कहा की गोड्डा जिले ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में भी अगर इस ट्रस्ट के लड़कों की मदद चाहिए तो वह भी देने को यहां के यहां के लड़के पीछे नहीं हटेंगे।
वही SSF फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष ने कहा कि आने के बाद मुझे इस ट्रस्ट में साफ साफ दिख रहा है की इस इलाके के लिए ये ट्रस्ट इतिहास लिखेगा। हम इस ट्रस्ट के लिए जो भी संभव होगा मदद करेंगे।
ब्लड डोनेशन कैंप का ये सिलसिला करीब 4 बजे तक चला जिसमे 30 यूनिट रक्तदान किया गया।स्माइल ट्रस्ट के सचिव के द्वारा कहा गया की हमलोग इस तरह से समाज हित के लिए हमेशा काम करते रहेंगे ।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने कहा के समाज के समृद्ध लोगो को हमारी ट्रस्ट की मदद करनी चाहिए लोगो को ऐसे मानवता भरे कार्यों के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि ऐसे मानवता भरे कार्यों के लिए ट्रस्ट को फिनाशियली सपोर्ट की जरूरत पढ़ती है।
इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से मौजूद दिवाकर कुमार मंडल, तफज्जुल आजाद , फिरदोष आलम, इरशाद आलम, सहादत हुसैन , आजाद नसीर शमशीर आलम सहित बसंतराय इलाके के अनेकों बुद्धिजीवी एवं नौजवान लोग काफी मात्रा में उपस्थित थे।