पंजवारा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश पूजा का किया गया आयोजन

पंजवारा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश पूजा का किया गया आयोजन

पंजवारा।

सिद्धि विनायक श्री गणेश का पूजनोत्सव शुक्रवार को धूमधाम के साथ शुरू हो गया। इस अवसर पर पंजवारा बाजार से सटे विधानचक मोहल्ला में भगवान गणेश की प्रतिमा को आकर्षक पंडाल में स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना की गई। गणपति बप्पा मोरिया के अलावा भक्ति गीतों की गूंज से आसपास का वातावरण गुंजायमान होता रहा। समिति के सदस्यों ने बताया कि आगामी 13 सितंबर को मटका फोड़ का कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं क्षेत्र में गणेश चतुर्थी के साथ-साथ चौठचंद्र का भी त्यौहार श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया । श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रख चंद्र देवता की पूजा की। शाम के समय महिला 1ओं ने चंद्रदेव के दर्शन किये और इस दौरान कई तरह के पकवान का भोग भी भगवान को चढ़ाया गया। पर्व को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया।

रिपोर्ट:- ब्रजेश राठौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?