मीटिग में बेहोश हुए बीडीओ , प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गापुर रेफर

मीटिग में बेहोश हुए बीडीओ , प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गापुर रेफर

गोड्डा।

गोड्डा जिला सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान बुधवार की सुबह महागामा बीडीओ प्रवीण चौधरी अचानक बेहोश हो गए। उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ। आनन फानन में सहयोगियों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर डा ताराशंकर झा और डा राम प्रसाद ने बीडीओ का प्राथमिक उपचार किया। वहीं अस्पताल प्रबंधक मोनाली राय ने सेवा निवृत चिकित्सक डा. अशोक कुमार से भी अस्पताल आकर बीडीओ का इलाज करने का आग्रह किया। डा अशोक ने इमरजेंसी वार्ड में आकर बीडीओ का उपचार किया। बाद में उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष आइसीयू में ले जाया गया। सदर अस्पताल के डा राम प्रसाद ने ईसीजी आदि की रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डीसी की समीक्षात्मक बैठक अभी महज 20 से 25 मिनट पूर्व शुरू ही हुई थी कि सभा कक्ष में ही महागामा बीडीओ प्रवीण चौधरी की तबीयत बिगड़ गई। बीडीओ ने छाती में दर्द, सिर चक्कर और उल्टी की बात कही और फिर बेहोश हो गए। सभा कक्षा में ही बने राउंड टेबल पर ही बीडीओ मुर्छित हो गए। ऐसी स्थिति को देखकर डीसी भोर सिंह यादव ने तुरंत बीडीओ को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचवाया। सभी वरीय पदाधिकारी भी बीडीओ को देखने सदर अस्पताल गए।

बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर : सदर अस्पताल पहुंचने पर उनका प्राथमिक उपचार करने वाले डा. अशोक कुमार ने बताया कि आवश्यक दवा दी गई है। लक्षण हार्ट अटैक का है। बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं डा. राम प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में उपचार के बाद बीडीओ की स्थिति ठीक है, लेकिन सघन जांच के लिए हाइयर सेंटर भेजना जरूरी था। बीडीओ को देखने महागामा एसडीओ जितेंद्र कुमार देव भी सदर अस्पताल पहुंच गए। बीमार बीडीओ के स्वजन भी तबतक सदर अस्पताल आ गए थे। पत्नी और साला के साथ उन्हें एंबुलेंस से दुर्गापुर भेजा गया। काम का दबाव और तनाव से सेहत पर बुरा प्रभाव : बीडीओ प्रवीण चौधरी के स्वजनों ने बताया कि उन्हें गैस की शिकायत रहती थी। इसके अतिरिक्त काम का दबाव और तनाव भी काफी रहता है। मौजूदा कार्यशैली से स्वस्थ कर्मचारी भी बीमार पड़ रहे हैं। नौकरी में तनाव अब झेलना ही है। काम के बोझ के साथ प्रशासनिक दबाव, अनियमित दिनचर्या आदि के कारण भी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।


सदर अस्पताल में समय पर प्राथमिक उपचार होने से अब बीडीओ प्रवीण चौधरी को बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर उनके इलाज की व्यवस्था तत्काल की गई। स्वजनों के साथ उन्हें एंबुलेंस से दुर्गापुर भेजा गया है। डीसी और डीडीसी ने बीडीओ के इलाज में तत्परता दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?