अब गोड्डा से रांची के लिए डायरेक्ट ट्रेन जल्द
अब गोड्डा से रांची के लिए डायरेक्ट ट्रेन जल्द
गोड्डा।
गोड्डा से रांची के लिए ट्रेन परिचालन का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए लोगों को कुछ दिन इंतजार करना होगा। अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो इसी माह के अंत तक लोगों को गोड्डा से वाया दुमका रांची के लिए डायरेक्ट ट्रेन का तोहफा मिल जाएगा। दरअसल, इसकी मांग की जा रही थी कि जो ट्रेन भागलपुर से वाया कियूल होकर रांची जाती है उसका विस्तार गोड्डा तक किया जाए। अब रेलवे ने विस्तार को हरी झंडी देते हुए यह भी कहा है कि 18603 अप व 18604 डाउन की ट्रेन अब कियूल होकर नहीं गोड्डा होकर वाया दुमका रांची जाएगी। हालांकि यह ट्रेन कोविड के कारण बंद है। इस मामले में सांसद डा. निशिकांत दुबे शुरू से ही पहल कर रहे थे। उन्होंने रेल मंत्री के साथ ही पूर्व रेलवे के जीएम अरूण अरोरा को भी पत्र लिखा था।
फिलहाल सीधी ट्रेन नहीं है गोड्डा से
हाल के दिनों में रेलवे ने कुछ ट्रेनों का सौगात दिया है। इनमें से एक ट्रेन भी दिया है जो रांची दुमका इंटरसिटी को मेल देती है। यह ट्रेन चलने से अब गोड्डा के लोगों को डायरेक्ट ट्रेन मिल जाएगी। कहीं ट्रेन बदलना नहीं पड़ेगा।