2 सितंबर को बाबूलाल मरांडी का आवास घेरेंगे आदिवासी संगठन
Tribal organizations will surround Babulal Marandi’s residence on September 2
रांची: झारखंड के आदिवासी संगठन आगामी 2 सितंबर को बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के आवास का घेराव करेंगे. इस घेराव में हज़ारों की संख्या में राज्य भर से आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे. खूंटी में आदिवासी युवती से दुष्कर्म मामले में आरोपी सुनील तिवारी के बचाव को लेकर बाबूलाल मरांडी के रवैय्ये से आदिवासी संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है. आदिवासी संगठनों ने आरोप लगाया है कि बाबूलाल मरांडी अपने पद और पैसो के बल पर अपने राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी के कुकर्मों को दबाने का प्रयास कर रहे है.
धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की जन्मभूमि खूंटी में केंद्रीय सरना समिति और आदिवासी सेना ने मामले में परिचर्चा का आयोजन किया. जिसके बाद सभी आदिवासी सामाजिक धार्मिक अगुआ इस मामले में बाबूलाल मरांडी के स्टैंड को लेकर नाराज दिखे. इसी बैठक में आगामी 2 सितंबर को बाबूलाल मरांडी के आवास का घेराव करने का निर्णय भी लिया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, आदिवासी सेना के अध्यक्ष अजय कच्छप और समिति के संरक्षक राहुल उरांव, उपाध्यक्ष गौतम उरांव, केंद्रीय सचिव संजय लोहरा, रवि खलखो, कार्यालय सचिव अशोक लोहरा, समाजसेवी नेता मंगल सिंह मुंडा, जयंत कच्छप, जोसेफिन कच्छप शामिल हुई.
आपको बता दें कि झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के राजनितिक सलाहकार सुनील तिवारी के ऊपर खूंटी की आदिवासी युवती से दुष्कर्म करने का आरोप है. इस मामले में युवती ने 164 का बयान भी दर्ज कराया है, जिसमें युवती ने सुनील तिवारी पर यौन शोषण करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.