कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार सतर्क, 30 सितंबर तक बढ़ाई गयी पाबंदी, जारी की गयी नयी कोरोना गाइडलाइन

Government alert about third wave of corona, restrictions extended till 30 September, new corona guideline

NEW DELHI देशभर में रोजाना कोरोना के 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे है. दक्षिण भारत के राज्य केरल में हालत अब भी बेहद खराब है. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विभिन्न गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. इसे लेकर एक आर्डर जारी किया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किये गए निर्देश के अनुसार अब कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल 30 सितंबर तक जारी रहेंगे. केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन में इन आदेशों का पालन करने को कहा गया है.

कुछ राज्यों को छोड़कर राष्ट्रिय स्तर पर मामलों में कमी:

आने वाले त्योहारों के सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को सतर्क करते हुए स्थानीय प्रतिबंध लागू करने की सलाह दी है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. देशभर में कोविड-19 दिशानिर्देशों को एक महीने के लिए बढ़ाते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने आज कहा कि कुछ राज्यों को छोड़कर राष्ट्रिय स्तर पर महामारी के मामलों में कमी आयी है.

अजय भल्ला ने 25 अप्रैल और 28 जून को जारी की गयी एडवाइजरी का जिक्र करते हुए कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मामलों में बढ़त के साथ ही चेतावनी भरे संकेतों की पहचान करना अहम है. ताकि इसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा सके.

सुरक्षा के लिए टेस्टिंग और मॉनिटरिंग जारी रखें :

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से आने वाले त्योहारों के मौसम में ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी है. मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि त्योहारों के दौरान अधिक भीड़-भाड़ ना हो, इसका ध्यान रखा जाये. इसके साथ ही पांच नीतियों- टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड के लिए उपयुक्त व्यवहार पर फोकस जारी रखें. इसके अलावा जिन इलाकों में संक्रमण कम है, वहां सुरक्षा के लिए टेस्टिंग और मॉनिटरिंग जारी रखें.

संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जाने चाहिए :

1.जिन जिलों में पाजिटिविटी रेट ज्यादा है, वहां संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जाने चाहिए.

2.आने वाले फेस्टिव सीजन में भीड़ को एकत्र होने से रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाये जाने चाहिए और अगर जरुरी हो तो भीड़ को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर पाबंदियां लागू की जानी चाहिए.

  1. भीड़ वाले स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होना चाहिए.

  2. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्यों को टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड से संबंधित व्यवहार के पालन पर जोर देना चाहिए.

  3. राज्य सरकारें अपने स्तर से कोविड के प्रसार को रोकने के लिए प्रयासों को बढ़ाएं.

  4. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अनुरोध है कि वे बीमारी के संचरण को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए अपने प्रवर्तन प्रयासों को बढाए.

  5. राज्यों से प्राप्त Weekly Enforcement Data दर्शातें है कि फेसमास्क पहनने, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने, कोविड नियमों के उल्लंघन पर फाइन लगाने से संक्रमण का ग्राफ काफी हद तक गिरा है.

  6. सभी राज्य सरकारें वैक्सीनेशन पर खास ध्यान दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें.

  7. जिन इलाकों में वायरस नहीं फैला है या संक्रमण की रफ्तार कम है, वहां भी टेस्टिंग को बढ़ाया जाये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?