सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बैंक खाते से पैसा उड़ाने वाला साइबर अपराधी जामताड़ा से गिरफ्तार
cyber criminal who blew the bank account of Amitabh Bachchan, the megastar of the century, arrested from Jamtara
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बैंक खाते से पैसा उड़ाने वाला साइबर अपराधी जामताड़ा से गिरफ्तार
Jharkhad/jamtara:**साइबर अपराध की दुनिया में गढ़ माने जाने वाला जामताड़ा जिला इन दिनों गलत वजहों से फिर चर्चा में है। यहां से भारी संख्या में साइबर अपराधी बढ़ रहे हैं। आलम यह है कि जामताड़ा के एक युवक पर अमिताभ बच्चन के खाते से रुपये उड़ाने का आरोप
है, जिसे जामताड़ा और हैदराबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है।
यहां करमाटांड़ थाना के सिंदरजोरी के मोस्ट वांटेड सीताराम महत को जामताड़ा और हैदराबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है।
साथ ही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, इसके साथ ही पुलिस ने सीताराम मंडल के साथ शातिर मजिद अंसारी भी गिरफ्तार किया है। इस पर देश के विभिन्न प्रदेशों में 15 से अधिक मामले दर्ज है। यह जानकारी बुधवार को एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ़स में दी।
कई सालों से ठगी कर रहा था सीताराम।
एसपी ने बताया कि इसके खिलाफ हैदराबाद साइबर थाना में मामला दर्ज है, जिसकी पुष्टि राष्ट्रीय साइबर अपराध नियंत्रण प्रकोष्ठ के डाटा एनालिसिस के बाद की गई है। जामताड़ा में साइबर अपराध के शुरुआती दौर में यह प्रशिक्षण दिया करता था।
2020 में मंडल ने पी रायुडू को धोखे से फोन पर बैंक अधिकारी बना दिया। उनके खाते और एटीएम का गोपनीय नंबर लेकर ठगी की।
मजीद ने वेणु गोपाल के खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए थे। सीताराम तीन बार जेल जा चुके हैं।
मजीद दूसरी बार जा रहे हैं। मंडल के खिलाफ जामताड़ा में आठ और तेलंगाना में सात मामले दर्ज हैं। इस साल भी जामताड़ा में चार मामले दर्ज किए गए हैं।
एसपी ने बताया कि सीताराम को दो साल पहले धोखाधड़ी के मामले में अदालत के समक्ष दोषी ठहराया गया था. दस साइबर अपराधियों को सजा दी गई है।
सीताराम मंडल पर अमिताभ बच्चन के खाते से रुपये उड़ाने का भी आरोप है। एसपी ने साइबर मामले में कानूनी दाव पैच का सहारा लेकर अपराधियों के बच जाने की बात स्वीकार की है।
बता दें कि ये अपराधी मोबाइल सिम अपग्रेड करने के नाम पर ई-सिम तरह-तरह का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी करते है।
साइबर ठग गुरु ने हाथ जोड़कर दीया सफाई।
जामताड़ा के एसपी दीपक सिन्हा ने सीताराम मंडल से पूछा कि पता चला है कि आपके ही गैंग ने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को ठगा है. तब मंडल ने हाथ जोड़कर कहा- मैं तीन बार जेल जा चुका हूं सर। हमने सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ धोखा नहीं किया है।
तेलंगाना से आए पुलिस अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि वे दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेंगे. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन काफी पहले साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में नाम आता है सीताराम मंडल गैंग का।