सेना में बहाली के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला शौकत अंसारी गिरफ्तार
सेना में बहाली के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला शौकत अंसारी गिरफ्तार
रांची।
सेना में बहाली कराने के नाम ठगी करने वाले मुख्य आरोपित शौकत अली अंसारी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। आर्मी इंटेलिजेंस 17 कोर नामकुम को गुप्त सूचना मिली थी कि शौकत अली नामकुम ओवरब्रिज स्थित मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस (एमइएस) इंपेक्शन बंगले में है। इसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस ने नामकुम थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद नामकुम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे एक बजे नामकुम थाना लाया गया। यहां उससे पूछताछ की जा रही है।
मालूम हो कि शौकत अली एमइएस में चौकीदार के पद कार्यरत है। एमइएस के इंपेक्शन बंगले में निवास करने के कारण वह विभिन्न राज्यों के युवाओं से सेना में काम कराने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। वहीं, नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस शौकत अली से संपर्क करने वाले सदस्यों की जानकारी ले रही है।
विभिन्न राज्यों के युवाओं से कर चुका है ठगी
ज्ञात हो कि विभिन्न राज्यों से सैकड़ों बेरोजगार युवक सेना में बहाली के नाम पर ठगी का शिकार हो चुके हैं। विगत 27 जून 2021 को ठगी के शिकार हुए बेरोजगार युवकों ने थाने में मामला दर्ज कराया था। शौकत अली के सहयोगी पकंज सिंह को पुलिस ने टाटीसिल्वे से गिरफ्तार किया था। पंकज सिंह रांची जगरनाथपुर हटिया देव्यानी कांप्लेक्स 1ए हटिया थाना जगनरथापुर में रहकर यह धंधा चला रहा था। पंकज सिंह पूर्व में भी जगरनाथपुर थाने में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले जेल जा चुका है।
पंकज सिंह मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में बहाली कराने के लिए एमइएस में कार्यरत शौकत अली के सहयोग से नामकुम स्थित एमइएस गेस्ट हाउस में फर्जी वर्दी पहनकर मेडिकल और टेस्ट लिया करता था। इसके एवज में वह युवकों से पैसे लिया करता था। इसके बाद से शौकत अली फरार चल रहा है। वहीं, आर्मी इंटेलिजेंस पदाधिकारी के अनुसार पंकज सिंह के गिरोह में विभिन्न राज्यों से अबतक 131 से अधिक लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर पैसा ले चुका है।
छह राज्यों में सक्रिय पंकज सिंह का गिरोह
आर्मी इंटेलिजेंस पदाधिकारी ने बताया कि पंकज सिंह छह राज्यों में सक्रिय था। उसने जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब व हरियाणा में एजेंट तैयार किए हुए था। सभी राज्यों से दस लड़कों का एजेंट एक ग्रुप तैयार करता था। दस एजेंट का एक लीडर ही सभी को मैनेज करता था। सभी अपने-अपने क्षेत्रों में बेरोजगार युवकों से संपर्क करके सेना में बहाली कराने के नाम पर अलग-अलग लोगों के माध्यम से खाता से आनलाइन पैसा मंगवाया करता था।
राजेश मुंडा अपहरण मामले में एक और अपराधी धराया
लालपुर के पीस रोड निवासी राजेश कुमार मुंडा अपहरण मामले में गुरुवार को पुलिस ने एक और अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी संतोष राम हजारीबाग के केरेडारी के बेलतू का रहने वाला है। संतोष छोटा-मोटा अपराधी है। रांची से राजेश के अपहरण में वह शामिल था। बेलतू जंगल में जब राजेश को रखा गया तो उसकी रखवाली की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। इस मामले में अब तक कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि कुछ अपराधी अब भी फरार है। बता दें कि 23 अगस्त को राजेश मुंडा का अपहरण हो गया था। अपहरण की साजिश उसके साथ रहने वाले विक्की तिर्की ने रची थी। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
खलारी में महिला ने लगाई फांसी
खलारी थाना अंतर्गत केडी ठाकुर धौड़ा में बीती रात इंदू देवी नाम की एक महिला ने अपने घर में फांसी लगा ली। महिला अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ सोने के लिए अपने कमरे में गई थी। रात में बेटे ने अपने दादा और पिता को सूचना दी। सूचना पाकर खलारी थाना पुलिस रात में ही घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। इसे स्वजनों ने पुलिस को सौंप दिया है। इधर सूचना पाकर पतरातू से महिला के मायके के लोग खलारी आए। मायके के लोग ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। डीएसपी खलारी अनिमेष नैथानी और इंस्पेक्टर फरीद आलम मामले को देख रहे हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।