हरिगंज विद्यालय में कोविड टीकाकरण कैम्प का किया गया आयोजन 80 लोगों ने लिया टीका
हरिगंज विद्यालय में कोविड टीकाकरण कैम्प का किया गया आयोजन 80 लोगों ने लिया टीका
पाकुड़।
समाजसेवी दिलीप ने कहां की जिला प्रशासन के जागरूकता अभियान से लोगों में दूर हुआ संशय। शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिगंज में कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया।
मालूम होकि टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। एएनएम अल्पना किस्कू एवं कोर्डिनेटर सेराजूल शेख ने बताया कि आज के कैम्प में 80 लोगों को वैक्सीन दिया गया। अधिकांश लोगों ने पहला डोज लिया वहीं विद्यालय के पारा शिक्षक तफिजूल शेख, मुश्ताक अहमद, नसीम अहमद, जयनाल आबेदीन, जमीरूल हक ने दूसरा डोज लिया। जानकारी के मुताबिक विद्यालय में आयोजित प्रथम कैम्प में जागरूकता की कमी एवं अफवाहों के कारण एक भी लोगों ने टीका नहीं लगवाया था। लेकिन सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के कारण टीकाकरण अभियान में तेजी आई है। आज सहजता से लोग टीकाकरण करा रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राय, सहायक शिक्षक बिजय नन्दन त्रिवेदी द्वारा लगातार ग्रामीणों को जागरूक करने के कारण लोगों में जागरूकता आई है और टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। प्रधानाध्यापक श्री राय ने बताया शत् प्रतिशत योग्य लोगों का टीकाकरण कराने के लिए प्रयास जारी रहेगा।