ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े 1. 37 लाख की हुई लूट

ग्राहक सेवा केंद्र से दिनदहाड़े 1. 37 लाख की हुई लूट

-एक लुटेरे को ग्रामीणों ने दबोचा, दो को पुलिस ने दो घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार

चतरा।

चतरा जिले के मयुरहंड थाना क्षेत्र के पन्दनी पंचायत में बुधवार की अहले सुबह एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में दिन दहाड़े अपराधियों ने 1.37 लाख रुपये की लूट पाट की। घटना के दौरान अपराधियों ने मौके पर फायरिंग की। जिससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया है। इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक लुटेरे को खदेड़कर पकड़ा और जमकर उनकी धुनाई कर मयुरहंड़ पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर दो अन्य फरार अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों के पास से दो पिस्टल औऱ गोली बरामद की गई है। एसपी राकेश रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की ततपरता से फरार दो अन्य अपराधियों को दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए अपराधीयों में हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी प्रकाश यादव उर्फ छोटू यादव(24 वर्ष) पिता दुलारी यादव, छोटकी ग्वालटोली थाना सदर,हजारीबाग का पुरषोत्तम यादव(19 वर्ष) पिता दीपक यादव एवं चतरा जिला के सिमरिया थानांतर्गत सोहर गांव का दिनेश साव(19 वर्ष) पिता शंभु साव का नाम शामिल है। एसपी ने बताया कि मयूरहंड थाना क्षेत्र के पंदिनी गांव में संचालित सीएसपी के संचालक नगीना सिंह से की गई। तीन लुटेरे एक बाइक पर सवार होकर आए थे। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।इनके पास से मैंगनीज लगा एक देशी ऑटोमैटिक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, मैगजीन लगा एक छोटा देशी ऑटोमैटिक पिस्टल,मैगजीन में लगा दो गोली,काला रंग का होंडा साइन मोटरसाइकिल व लाल व काला रंग का बैग बरामद किया गया है। हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?