मेहरमा में ट्रैक्टर सहित अवैध लकड़ी जब्त
मेहरमा में ट्रैक्टर सहित अवैध लकड़ी जब्त
गोड्डा।
मेहरमा-भगैया मुख्य मार्ग पर खंधार के समीप ट्रैक्टर से लेकर जा रहे अवैध सिमर की लकड़ी को वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय महागामा के वनरक्षी द्वारा जब्त किया गया। इस संबंध में सहायक वन संरक्षक जीवराज भरथुआर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर खंधार के समीप छापेमारी कर अवैध रूप से ट्रैक्टर पर लाद कर ले जाए जा रहे लकड़ी को ट्रैक्टर सहित जप्त कर वन क्षेत्र पदाधिकारी कार्यालय महागामा लाया गया। छापेमारी दल में वनरक्षी महेश कुमार व मुकेश कुमार शामिल सहित पुलिस के जवान शामिल थे। बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान की जा रही है। अनुसंधान के क्रम में वाहन मालिक की पहचान कर उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बताया कि वन क्षेत्र कर्मी को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। ट्रैक्टर बिना नंबर का है। जिसपर तकरीबन 15 से 20 हजार रूपए कीमत की आठ बोटा लकड़ी लदा है। बताया जाता है कि भगैया व उसके आसपास के गांव व जंगलों से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी को काटकर क्षेत्र के विभिन्न आरा मिलों में खपाया जाता है।