देवघर एम्स में OPD सेवा का शुभारंभ 24 अगस्त को, सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर साधा निशाना
रांची/देवघर: लंबे इंतेजार के बाद झारखंड वासियों के लिये बड़ी खुशखबरी है. देवघर एम्स Deoghar AIIMS की सेवा 24 अगस्त से मिलनी शुरू हो जायेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर से इसके उद्घाटन की नयी डेट तय की है. 24 को इसका ऑनलाइन उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे. उद्घाटन में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, सांसद पीएन सिंह, समीर उरांव समेत अन्य के भी शामिल रहने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि पीएन सिंह और समीर उऱांव इंस्टीट्यूट बॉडी मेंबर हैं. मंत्रालय ने उद्घाटन के लिये तैयारी शुरू कर दी है. निशिकांत ने देवघर एम्स से सेवा शुरू कराये जाने के लिये पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन समेत पूर्व सीएम रघुवर दास व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख का आभार जताया है।
2 महीने देरी से शुरू हो रहा है सेवा :
निशिकांत दुबे Nishikant Dubey ने ट्विटर पर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने देवघर को एम्स के तौर पर बड़ी सौगात दी है. 24 को ओपीडी के उदघाटन के बाद यह जनता के लिए समर्पित हो जाएगा. अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन Hemant Soren इसमें बाधा उत्पन्न नहीं करते तो यह ओपीडी 2 महीने पहले ही शुरू हो गया होता. तब न सही, अब ही सही।
गौरतलब है कि पूर्व में 24 जून को देवघर एम्स के ओपीडी के उद्घाटन की तैयारी थी. वर्चुअल तरीके से इसका उद्घाटन होना था. पर उस दौरान किन्हीं कारणों से 24 जून से दो दिनों पहले इस प्रोग्राम को कैंसिल कर दिया गया था. अब ओपीडी के उद्घाटन के बाद 16 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवाएं जरूरतमंदों को मिलेंगी. डॉक्टरों के लिये चेंबर बनाये गये हैं. ओपीडी में पैथोलॉजी के सारे इक्विपमेंट लगाये जा चुके हैं. अस्पताल में 15 इमर्जेंसी बेड भी लगाये गये हैं. बेड तक ऑक्सीजन प्लॉंट से पाइप को भी जोडा जा चुका है।
निदेशक ने कहा
एम्स निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय के मुताबिक 24 अग्स्त को ओपीडी का ऑनलाइन उद्घाटन होगा. मंत्रालय ने इसे कंफर्म किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य व केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा इसका वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया जायेगा. सीएम हेमंत सोरेन को भी इसमें आमंत्रित किया गया है.