नोएडा के रवि की कोडरमा में हत्या, पैसे के विवाद में दोस्तों ने ही मार डाला
नोएडा के रवि की कोडरमा में हत्या, पैसे के विवाद में दोस्तों ने ही मार डाला
कोडरमा।
कोडरमा जिले के पिपराडीह स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिले शव के मामले का पर्दाफाश हो गया है। इस मामले में पुलिस ने हत्या के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रुपयों के लेन-देन को लेकर दोनों ने नोएडा, उत्तर प्रदेश निवासी रवि की हत्या की थी। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान चंदवारा थाना क्षेत्र के महुंगाई निवासी रमेश यादव और झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है। बता दें कि रवि की लाश पिपराडीह रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर 18 अगस्त को मिली थी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव के कपड़ों में मिले दस्तावेज के आधार पर उसकी पहचान नोएडा निवासी रवि कुमार के रूप में हुई थी। मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि चंदवारा निवासी रमेश यादव नोएडा में रहता था और मोटर पार्टस की दुकान चलाता था। वहीं रवि से उसकी जान-पहचान हुई थी। बाद में रमेश यादव चंदवारा में रहने लगा और यहां मोटर पार्ट्स की दुकान खोल ली। करीब डेढ़ महीने पहले रमेश ने रवि को चंदवारा बुलाया था।
रवि उसके हाइवा में चालक का काम करने लगा और कभी-कभी दुकान भी संभालता था। डीएसपी संजीव सिंह के मुताबिक, रवि का रमेश के पास करीब एक लाख रुपये बकाया था। रवि उससे लगातार अपने पैसे मांग रहा था। इस बकाया पैसे को लेकर रवि कुमार और रमेश यादव के बीच कई बार विवाद हो चुका था। करीब पांच दिन पहले दोनों में पैसे को लेकर गाली-गलौज भी हुआ था। इसके बाद रमेश ने अपनी दुकान पर काम करने वाले इलेक्ट्रिशियन सुरेंद्र के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
इसके बाद दोनों ने उसकी हत्या कर दी और शव को रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर डाल दिया। पुलिस के अनुसार, शव की शिनाख्त होने के बाद रवि के भाई के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया और दोनों की गिरफ्तारी हुई। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। डीएसपी संजीव सिंह ने बताया कि दोनों ने राॅड से मारकर रवि की हत्या की थी। आरोपितों के पास से तीन मोबाइल और उत्तर प्रदेश में पंजीकृत स्कूटी बरामद की गई है। हत्या वाले दिन रवि की रमेश व सुरेंद्र से फोन पर बात हुई थी। इसी आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ी।