हनवारा में बालू तस्करी के दौरान ट्रैक्टर जब्त
हनवारा में बालू तस्करी के दौरान ट्रैक्टर जब्त
गोड्डा।
हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने रविवार सुबह अवैध बालू तस्करी में संलिप्त माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार हनवारा पुलिस को खुर्द डुमरिया गेरुआ नदी से अवैध रूप से बालू खनन कर ट्रैक्टर पर लादकर ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। उक्त सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा दल बल के साथ आनन फानन में खुर्द डुमरिया गेरुआ नदी के समीप पहुंचे। जहां एक ट्रैक्टर को नदी से बालू लादते हुए देखा गया। पुलिस की गाड़ी आते देख कर ट्रैक्टर चालकों बालू लोड डाला के हाइड्रोलिक को उलटते हुए भागने लगा। तभी पुलिस वाहन से उक्त ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रोका। रोकने पश्चात ही ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया। निजी चालक के माध्यम से ट्रैक्टर को थाना ले आई। ट्रैक्टर में न तो डाला नम्बर अंकित है और ना ही इंजन में नंबर अंकित है।
रविवार की सुबह बालू के अवैध तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि खुर्द डुमरिया गेरुआ नदी से एक ट्रैक्टर बालू लोड कर रहा है। उक्त सूचना पर छापेमारी की गई। नदी से ही एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी गोड्डा को पत्राचार किया गया है। आदेश मिलने के बाद कारवाई की जाएगी। गैरकानूनी धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। – दीपक कुमार सिन्हा, प्रभारी, हनवारा थाना