पंजवारा पुलिस ने वाहन जाँच अभियान चलाकर 7000 रुपये का काटा चालान
पंजवारा पुलिस ने वाहन जाँच अभियान चलाकर 7000 रुपये का काटा चालान
गोड्डा।
इन दिनों झारखंड के गोड्डा जिले एवं बिहार के बांका जिले के बॉर्डर पर पंजवारा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग कर प्रतिदिन दंड लगाए जाने पर वाहन चालकों में काफी हड़कंप मचा हुआ है, आए दिन पुलिस द्वारा हजारों हजार रुपए का चालान काटा जा रहा है। पंजवारा पुलिस इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है, और वाहन चालक कुछ न कुछ गलतियां करते ही हैं जिसके कारण उनका चालान काटा जाना लाजिमी है।पंजवारा थाना के ASI आशुतोष कुमार सिंह के द्वारा शनिवार को पंजवारा थाना के सामने और चेक पोस्ट पर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया गया। वाहन जाँच के दौरान बिना हेलमेट के बाईक चालको और बिना सिट बेल्ट नहीं लगाने वाले चार पहिया वाहन चालक पुलिस के निशाने पर रहे। इस दौरान पुलिस ने कुल7000 रुपये का चालान काटा।