चार बैंक लूटेरे गिरफ्तार

चार बैंक लूटेरे गिरफ्तार

पलामू।

पलामू जिले में दो अलग-अलग बैंकों के ‘ ग्राहक सेवा केन्द्र “(सीएसपी) में हुई लूट के मामले में आज पुलिस ने अंतरजिला गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी तब हुई, जब वे गढवा जिला के नगर ऊंटारी में एक आभूषण दुकान को लूटने की योजना बना रहे थे।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने मेदिनीनगर में संवाददाताओं को बताया कि, पिछले 16 अगस्त को रेहला में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक केन्द्र में 75 हजार रुपये की लूट हुई थी और इसमें संलिप्त अपराधियों को पकङने के लिए विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल गठित किया गया था। उन्होंने बताया कि, लूटेरों के शिनाख्त होने के बाद पलामू के एक और गढवा जिले के तीन लूटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से 6140 रुपये, दो-दो मोबाइल, बाईक, देशी पिस्तौल तथा गोली बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, गिरफ्तार लूटेरों ने ही 28 अगस्त 2020 को रेहला थानान्तर्गत केतात में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र में धावा बोल कर दो लाख 24 हजार रुपये लूटी थी। यह खुलासा लूटेरों ने पूछताछ के दौरान की। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के नाम पवन शर्मा, संजय कुमार चौधरी, रवि पासवान ( सभी गढवा जिला ) और राहुल कुमार (पलामू ) बताया है।
सिन्हा ने एक प्रश्न के उत्तर में जानकारी दी कि, गिरफ्तार लूटेरों में रवि पासवान का आपराधिक रिकार्ड नहीं है, यह पहली बार पुलिस के गिरफ्त में आया है, लेकिन बाकी तीनों पेशेवर अपराधी हैं, जो पहले भी जेल जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?