दो लाख के इनामी उग्रवादी सहित दो को पलामू पुलिस ने रांची से किया गिरफ्तार
दो लाख के इनामी उग्रवादी सहित दो को पलामू पुलिस ने रांची से किया गिरफ्तार
पलामू।
प्रतिबंधित संगठन ” तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के दो लाख रुपये के इनामी उग्रवादी एवं उसके सहयोगी को हथियार के साथ आज पलामू पुलिस के विशेष दल ने रांची से गिरफ्तार किया।
यह जानकारी पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाताओं को दी है।
उन्होंने बताया कि , दो दर्जन उग्रवादी घटनाओं के अभियुक्त एवं इनामी उग्रवादी गौराई गंझू (30)को पकङने के लिए सतबरवा थाना की विशेष दस्ते ने रांची के फ्रेण्डस काॅलोनी के एक विशेष आवास में छापामारी की, जहां इनामी उग्रवादी के साथ उसके साथी मनोज यादव (29)भी पकङ में आ गये, जबकि इनके दो अन्य सहयोगी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये । फरार उग्रवादियों की तलाश रांची पुलिस की मदद से की जा रही है।
सिन्हा ने बताया कि, गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देशी पिस्तौल और दो मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि , गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों का ठेकेदारों से रंगदारी टैक्स वसूली और मारपीट करना , हथियार से लोगों को घायल करना गोलीबारी करके दहशत करना और संपति को नुकसान पहुंचाने जैसे अपराधों में तलाश थी।