प्रखंड सभागार में किया गया कोर्ट कैंप का आयोजन

प्रखंड सभागार में किया गया कोर्ट कैंप का आयोजन

दुमका।

आज मंगलवार को गोपीकांदर प्रखंड सभागार में कैंप कोर्ट का आयोजन भूमि सुधार उपसमाहर्ता विनय मनीष लकड़ा की अध्यक्षता में हुई। (Camp court organized in block auditorium Gopikandar Dumka) कैंप कोर्ट में प्रखंड भर के 19 गांव के 34 आवेदकों ने 16 आना रैयत के अनुसार ग्राम प्रधान नियुक्त के लिए आवेदन दिया था। भूमि सुधार उपसमाहर्ता के द्वारा 19 गांव से आए हुए आवेदकों के पक्ष एवं विपक्षों को सुना गया।

जिसमें भद्रादिघा,पिपरजोड़िया छतरचुआं,जोलो,पुजाडीह,बासंपहाड़ी,भुजा बासंपहाड़ी,पुजाडीह, धुधांपहाड़ी,भालकी सहित 10 गांवों को आदेश दिया गया। तथा कोलायपुरा, धर्मपुर, दिगल खरौनी, ओरमो, पलासबनी,वोदनियां, पिणडरगड़िया एवं पिपरजोड़िया को आदेश पर रखा गया। जिसमें से दलदली गांव का आवेदक अनुपस्थित पाया गया।

जानकारी देते हुए भूमि सुधार अधिकारी उपसमाहर्ता विनय मनीष लकड़ा ने बताया कि जिन-जिन गांवों को औडर पर रखा गया जल्द ही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आदेश दिया जाएगा। मौके अंचलाधिकारी आनन्द कुमार झा,पिसकार बिनिता देवी, राजस्व कर्मचारी, पक्ष-विपक्ष के वकीलों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?