हयात हेल्प सोसाइटी ने किया झंडोत्तोलन

हयात हेल्प सोसाइटी ने किया झंडोत्तोलन

देवघर।
Deoghar News, 75 Independence day Hayat Help society Deoghar

स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्ष के शुभ अवसर पर जसीडीह स्थित” हयात हेल्प सोसाइटी” के कार्यालय प्रांगण में झंडोत्तोलन किया गया जिसमें सोसाइटी के अध्यक्ष सरताज अंसारी, सचिव मंसूर अंसारी महासचिव बिलाल अंसारी मीडिया प्रभारी आफताब आलम और वक्ता फुरकान अंसारी, और कारी इमरान साहब मोबिन अंसारी अयूब अंसारी, टार्जन शौकत अंसारी आदि सैकड़ों बड़े बुजुर्ग एवं बच्चे उपस्थित थे।
इस अवसर पर आफताब आलम ने कहा कि 75 वर्ष पहले का हमारा देश एक ऐसा देश था कि हमारे देश में एक सुई भी नहीं बनता था और आज हमारा देश मिसाइल बना रहा है और हमारे वैज्ञानिक मंगल ग्रह तक पहुंच चुके हैं यह हम सब के लिए गौरव की बात है और साथ ही सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी, और आपस में प्यार के संबंध और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?