हाइवा की टक्कर से महिला की मृत्यु, सड़क जाम

हाइवा की टक्कर से महिला की मृत्यु, सड़क जाम

दुमका।

शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नांगलभंगा मोड़ के पास शुक्रवार को हाइवा की ठोकर से चाइनी टाली में सवार सरसडंगाल की 28 वर्षीय मुन्नी मरांडी की मौत हो गई। वहीं सवार एक बच्चा समेत कुछ छह लोग घायल हो गए। सभी घायल का मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने 11 से एक बजे तक मुआवजे की मांग को लेकर दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग को जाम रखा। वहीं हाइवा का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सुपुर्द कर दिया है।

दोपहर में चाइना टाली में सवार होकर सरसडंगाल के आधा दर्जन से अधिक लोग शिकारीपाड़ा साप्ताहिक हाट आ रहे थे। नागलभंगा के पास पीछे से आ रही हाइवा ने टाली में ठोकर मार दी। हादसे में मुन्नी मरांडी, 12 वर्षीय कलीराम हांसदा, कुयुम मुर्मू, बहा मरांडी, मुखी मुर्मू, तेलीराम हांसदा और ठकरण मुर्मू घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस एवं पुलिस जीप से उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान मुन्नी मरांडी की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इससे नाराज लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर मार्ग जाम कर दिया। मालवाहक वाहनों को आगे बढ़ने नहीं दिया। ग्रामीणों की एक ही मांग थी कि गाड़ी मालिक स्थल पर आकर मुआवजे थे। जाम की खबर मिलने पर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह से ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया।

समय पर इलाज नहीं होने से हुई महिला की मृत्यु:

मृतका के स्वजनों का कहना था कि एंबुलेंस चालक की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है। बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस में बैठाने के बाद चालक को सीधे मेडिकल कालेज लेकर जाने को कहा, लेकिन चालक ने किसी का बात नहीं मानी और एंबुलेंस शिकारीपाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में घुसा दी। वहां भी करीब एक-डेढ़ घंटा सभी घायल गाड़ी में ही तड़पते रहे। इलाज आदि की प्रक्रिया पूरी करने में एक घंटा का समय लग गया, जिस कारण गंभीर रूप से घायल मुन्नी की हालत और बिगड़ गई और उसने अस्पताल में आते ही दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?