आइसीआइसीआइ बैंक ने जिला प्रशासन को दिये सात ऑक्सीजन कंसनट्रेटर

आइसीआइसीआइ बैंक ने जिला प्रशासन को दिये सात ऑक्सीजन कंसनट्रेटर

लोहरदगा।

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आइसीआइसीआइ बैंक, लोहरदगा शाखा द्वारा आज जिला प्रशासन को सात ऑक्सीजन कंसनट्रेटर सीएसआर फण्ड से दिया गया। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा इस कार्य के लिए आइसीआइसीआइ बैंक का आभार प्रकट किया और कहा कि दिया गया कंसंट्रेटर आने वाले संभावित कोविड 19 के तीसरे लहर आने पर लोगों के प्राण रक्षा के काम आएगा। विश्व मे कोविड 19 संक्रमण फैला हुआ है जो लोहरदगा जिले में भी आने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है।कोविड के तीसरे लहर में बच्चों के भी संक्रमित होने की संभावना को देखते हुएतैयारी की जा रही है। 69 बेड ऑक्सीजन युक्त की तैयारी की गई है।इसके अतिरिक्त बच्चों के लिए भी वार्ड का निर्माण ऑक्सिजनयुक्त किया जा चूका है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, सिविल सर्जन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?