पुलिस ने साइबर अपराधी को दौड़ाकर पकड़ा
पुलिस ने साइबर अपराधी को दौड़ाकर पकड़ा
दुमका।
दुमका जिले के जरमुंडी एवं तालझारी थाना क्षेत्र में बढ़ रहे साइबर अपराध पर नकेल कसने कसते हुए मंगलवार को पुलिस ने एक साइबर अपराधी राकेश उर्फ राजेश मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि साइबर अपराध से जुड़े एक पूर्व मामले में अनुसंधान के क्रम में तालझारी थाना क्षेत्र के बुढ़ीकुरूवा गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर साइबर अपराध में शामिल युवक भागने लगे। राकेश उर्फ राजेश कुमार मंडल को खदेड़कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ने साइबर अपराध से जुड़े मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इधर तालझारी थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो ने बताया कि साइबर अपराध में शामिल गिरफ्तार आरोपी युवक राजेश कुमार मंडल को बुढ़ी कुरूवा से पुलिस ने पकड़ा है। साइबर अपराध को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। पुलिस निरंतर प्रयत्नशील है। यहां बता दें कि जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में तालझारी थाना क्षेत्र एवं जरमुंडी थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव में कम पढ़े लिखे एवं बेरोजगार युवक, भोलेभाले लोगों को झांसा देकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे युवकों को चिन्हित कर उसके विरुद्ध साक्ष्य इकट्ठा कर पुलिस कार्रवाई करेगी। साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक बनने की अपील की है।