मोबाइल चुराकर भाग रहे दो युवक धराए
मोबाइल चुराकर भाग रहे दो युवक धराए
दुमका।
हंसडीहा थाना क्षेत्र के धांवाटांड़ गांव के समीप एक लाइन होटल से मोबाइल चोरी कर भाग रहे बिहार के बांका जिले के दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ हंसडीहा थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार, दोनों युवक आटो रिक्शा से ग्रामीण इलाकों में चोरी की नीयत से घुमा करते थे और मौका मिलते ही घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। हंसडीहा थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि रविवार को सूचना मिली थी कि हंसडीहा थाना क्षेत्र के धांवाटांड़ गांव स्थित डायमंड लाइन होटल के पास मोबाइल चोरी के आरोप में दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ कर रखा है। सूचना के आधार पर एएसआइ बिदु कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों आरोपितों को अपने हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की। धावाटांड़ निवासी कुंदन मरीक ने बताया कि वह अपने घर के बरामदे पर मोबाइल चार्ज में लगाकर वहीं सो गया था। कुछ देर बाद आहट सुनाई देने पर जब नींद खुली तो देखा की एक व्यक्ति बहुत ही तेज गति से दौड़कर भाग रहा है। पुलिस ने आटो रिक्शा को भी जब्त कर लिया है।
दोनों आरोपितों से जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम बलराम कुमार बताया, जो बिहार के बांका थाना क्षेत्र के बड़ी ढाका गांव निवासी है। वहीं दूसरे आरोपित ने अपना नाम राहुल कुमार बताया, जो बांका थाना क्षेत्र के ढाका मोड़ गांव निवासी हैं। बलराम कुमार के पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया। दोनों युवक आटो का कागज भी नहीं दिखा सके। सोमवार को दोनों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।