लोक अदालत में 152 मामले का निष्पादन
लोक अदालत में 152 मामले का निष्पादन
गोड्डा।
गोड्डा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को न्यायालय परिसर में पीडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार जजके अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में वर्चुअल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के सुलहनीय मामले से संबंधित 152 मामले निष्पादित हुए जबकि 23,98,000 रुपये का समझौता हुआ।
निष्पादित मामले में क्रिमिनल कम्पाउंडेबल के छह मामले, एमएसीटी के तीन मामले में 23,75,000 रुपये का समझौता हुआ। मेट्रोमोनियल के एक मामले, एक्साइज के आठ मामले में 23,000 रुपये का समझौता कर सभी लंबित वादों का निष्पादन किया गया। जबकि एफएफ से संबंधित 134 मामले निपटाये गये। मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर चार न्यायिक बेंच गठित की गई थी। इसमें प्रथम न्यायिक बेंच पर परिवार न्यायालय के प्रधान जज राजेश शरण सिंह, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आरके भास्कर एवं अधिवक्ता कमल कुमार झा लंबित वादों को निष्पादित करने में अहम भूमिका निभा रहे थे। वहीं दूसरी न्यायिक बेंच पर जिला जज द्वितीय विनोद कुमार तिवारी, एसडीजेएम अरुण कुमार दुबे एवं अधिवक्ता संजय कुमार सहाय ने पंजीकृत मामलों का निष्पादन किया। जबकि तीसरी न्यायिक बेंच पर जिला जज तृतीय एसके उपाध्याय, प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी आरआर कुमार एवं अधिवक्ता अरविद कुमार गुप्ता ने लंबित वादों का निष्पादन किया। अंतिम और चौथी न्यायिक बेंच पर सीजेएम संजय कुमार सिंह, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी किशोर कुमार सुनवाई कर रहे थे । उक्त बेंच में वादों की पैरवी अधिवक्ता सादिक अहमद कर रहे थे। बता दें लोक अदालत को लेकर बीते एक सप्ताह से डालसा की ओर से विशेष तैयारी की गई थी।