फैला डायरिया, तीन मरीज अस्पताल में भर्ती

फैला डायरिया, तीन मटीज अस्पताल में भर्ती

गोड्डा।

बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में जलजमाव और गंदगी के कारण कुएं और चापानल का पानी दूषित हो गई है। ग्रामीण दूषित जल पीने के लिए मजबूर हैं। इससे लोग डायरिया सहित कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बीते सप्ताह यहां की अमौर पंचायत के शांतिनगर और इससे सटी लकड़मारा पंचायत के जीताचक में दो लोगों की मौत डायरिया से हो गई थी। अभी भी इन गांवों डायरिया का छिटपुट प्रकोप जारी है। दूषित जल पीने से लोग बीमार हो रहे हैं। शुक्रवार की सुबह गांव की 60 वर्षीय दुर्गी देवी और 50 वर्षीय प्रमोद रिख्यासन को चिताजनक हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में भर्ती कराया गया। वहीं बाजीतपुर की 30 वर्षीय बेबी देवी अस्पताल में भर्ती हैं। प्रमोद रिख्यासन की स्थिति में सुधार होने के बाद उसे घर ले जाया गया। जबकि दुर्गी और बेबी का इलाज चल रहा है। पीड़ित के स्वजनों ने बताया कि गांव में कई लोग डायरिया से आक्रांत हैं। सभी का इलाज गांव में ही ग्रामीण चिकित्सक से किया जा रहा है। इसके पूर्व गुरुवार को शांतिनगर से समीप जीताचक गांव में दूषित जल पीने से कई लोगों के बीमार होने की सूचना पर डॉक्टर ऋतुराज व बीटीटी कृष्ण कुणाल गांव पहुंचे थे। ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की थी। साथ ही उन्हें ओआरएस का घोल उपलब्ध कराते हुए अधिक बीमार होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा आने की सलाह दी गई थी।

बता दें कि इसके पूर्व बीते 15 जुलाई को जिताचक व शांतिनगर में दो बच्चे की मौत डायरिया से हो गई थी,जबकि चार पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा में भर्ती कराया गया था। इसके बाद दोनों ही प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप कर कई आक्रांत लोगों का इलाज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?