लगातार बारिश से नदियां लबालब

लगातार बारिश से नदियां लबालब

गोड्डा।

गोड्डा जिला में जुलाई के अंतिम दिनों में मानसून की सक्रियता से दो दिनों से हो रही वर्षा से जहां जिला की नदियां पानी से लबालब हो चुकी है वही जलग्रहण क्षेत्र में पानी जमा हो गया है। जबकि कुछ जगह निचले इलाकों में पानी आने से लोगों को कुछ समय के कठिनाई हुई। वहीं दूसरी ओर पहाड़ी नदी होने के कारण नदियों में वर्षा का पानी ज्यादा समय तक नहीं ठहरता है। इसके बाद भी आज हुई वर्षा से नदियों पर बने सभी चैकडैम में पानी भर गया है इसके साथ ही नदी में भी पर्याप्त पानी है। इस पानी से खरीफ की फसल को सबसे ज्यादा फायदा होगा। इसके साथ ही रोपनी कार्य में तेजी आ गई है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिला में 19.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई जबकि जुलाई माह में अबतक 195 मिमी रिकार्ड की गई जो सामान्य से कुछ कम है यह भी भरपाई जुलाई के अंतिम दिनों में हो रही वर्षा हो रही है। वही दूसरी ओर वर्षा जिला की हरना,कझिया, लिलझी, सुंदर, गेरूवा आदि नदियों में वर्षा का पानी उतर आया है सभी नदियां पानी से लबालब है। वही दूसरी ओर हो रही वर्षा से किसान काफी उत्साहित है जुलाई व अगस्त माह में खरीफ फसल के लिहाज से बेहद ही अहम माना जाता है। जिस तरह से वर्षा हो रही है इसकी पूरी संभावना है कि 15 अगस्त या इसके पहले धनरोपनी का निर्धारित लक्ष्य लगभग पूरा हो जायेगा। कृषि विभाग के मुताबिक 30 जुलाई तक जिला में 60 प्रतिशत धनरोपनी का कार्य पूरा हो चुका है जहां मेहरमा व ठाकुरगंगटी प्रखंड में लगभग 80 प्रतिशत रोपनी हो चुकी है। हो रही वर्षा से लोगों को गर्मी से भी निजात मिली है। वही मौसम विभाग ने भी अगले दो से पांच दिन हल्का से मध्यम दर्जा के वर्षा की संभावना जताई है। डुमरिया ग्राम के किसान रामकिकर झा ने कहा कि वर्षा से खरीफ की फसल को फायदा हुआ है इससे रोपनी में और तेज आयेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?