अधिवक्ता व जिला जज की हत्या के विरोध में न्यायिक कार्यों से अलग रहे अधिवक्ता
अधिवक्ता व जिला जज की हत्या के विरोध में न्यायिक कार्यों से अलग रहे अधिवक्ता
गोड्डा।
गोड्डा झारखंड बार काउंसिल रांची के निर्देश के आलोक में रांची के अधिवक्ता मनोज कुमार झा एवं धनबाद के जिला जज उत्तम आनंद की हत्या के विरोध में शुक्रवार को जिले के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से अलग रहे। न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर अधिवक्ता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त भोर सिंह यादव और उप विकास आयुक्त चंदन कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व अधिवक्ताओं की बैठक संघ भवन में संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार झा की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने सूबे बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर खेद जताया तथा न्यायिक कार्याें में हस्तक्षेप को लेकर दुर्भावनावश हत्या करना देश हित में घातक है। इस प्रकार की घटना को रोकने की दिशा में सरकार को कठोर कदम उठाने की जरूरत है।
जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार झा, महासचिव योगेश चंद्र झा, सर्वजीत झा, बार काउंसिल के सदस्य धर्मेन्द्र नारायण, दिलीप तिवारी, नूतन तिवारी, सादिक अहमद आदि शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने न्यायिक कार्याें को प्रभावित करने के लिए की जाने वाली हत्या की निदा की। वहीं महासचिव योगेश चंद्र झा की अगुवाई में पूर्व सहायक जीपी विनय राणा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने पूरे मामले में उपायुक्त भोर सिंह यादव व डीडीसी चंदन कुमार को सरकार को प्रतिवेदन भेजने का आग्रह किया। कहा कि न्यायिक व्यवस्था को प्रभावित करने के लिए इस प्रकार की घटना पर सरकार तत्काल ठोस कदम उठाए। जिला स्तर पर भी आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया गया।