राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस के शुभ अवसर पर प्रतिरोध दिवस मनाया गया
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस के शुभ अवसर पर प्रतिरोध दिवस मनाया गया
भागलपुर।
आज सामाजिक न्याय दिवस के सुअवसर पर सामाजिक न्याय के सिपाहीयो द्वारा सामाजिक न्याय कि स्थापना हेतु प्रतिरोध दिवस,विरोध प्रदर्शन कर सामाजिक न्याय आंदोलन,बिहार, बहुजन स्टूडेंट यूनियन,बिहार व गांधी युवा मंच,बिहार के द्वारा सरकार की संविधान विरोधी नीतियों को लेकर भागलपुर के अंबेडकर चौक पर बड़ी संख्या में जूट कर विरोध प्रदर्शन किया है वहीं संविधान का हवाला देते हुए संविधान की रक्षा के लिए सारे लोगों ने एक स्वर में जनसंपर्क अभियान चलाकर इस भ्रष्ट नीति का विरोध करने का निर्णय लिया है साथ ही एक पखवाड़े,7 अगस्त तक यह विरोध लगातार चलाया जायेगा,जैसा की सर्वविदित है शाहू जी महाराज ने अपने राज्य में 26 जुलाई 1902 को सामाजिक न्याय के लिए पहल करते हुए आरक्षण की शुरुआत की थी अपने रियासत में पहली बार गैर ब्राह्मणों के लिए 50% आरक्षण लागू किया था वहीं जाकर आज वर्तमान सरकार इस आरक्षण की अनदेखी कर रही है जैसा कि आप जान रहे हैं NEET कि परीक्षा में ओबीसी आरक्षण को समाप्त कर ओबीसी के बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय किया है,वहीं जाकर लगातार वर्तमान सरकार इस आरक्षण पर प्रहार करती आ रही है और इस तरह से आरक्षण को समाप्त करने का कार्य कर रही है,धीरे-धीरे इस आरक्षण को खत्म करने के पक्ष में सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है वहीं ओबीसी आरक्षण पर हमला कर सरकार संविधान विरोधी कार्य की है,वहीं मैं बताना चाहता हूँ कि जहाँ 52% ओबीसी को 27% आरक्षण दी गई है और उसे भी पूरी तरह लागू नहीं किया है और सरकार उसे खत्म करने के पीछे हाथ धोकर पड़ी है हम बहुजन समाज मांग करते हैं कि ओबीसी का जो 27% आरक्षण है उसे पूर्णतया लागू की जाए,साथ ही सरकार से कहना चाहता हूँ कि जातिगत जनगणना करा कर SC/ST एवं OBC को उसकी जनसंख्या के निमित्त आरक्षण सुनिश्चित करने का कार्य करें तथा SC/ST एवं OBC को छलना बन्द करें साथ ही साथ बहुजनो का आरक्षण सुरक्षित कर उन्हें न्याय देने का कार्य करें जहाँ यह आरक्षण 1902 ई.मे दी गई थी और आज तक आरक्षण मे कोई संशोधन नहीं किया गया है, “जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागीदारी सुनिश्चित करें”, जातिगत जनगणना कर उसकी भागीदारी सुनिश्चित करने का कार्य करें बहुजनों के हक को सदन से सडक तक सुनिश्चित करें,वहीं यह सामाजिक न्याय कि लडाई वर्तमान सरकार के विरुद्ध जन आंदोलन चलाकर अपनी मांगों को पूरी होने तक जारी रहेगा, इस प्रतिरोध प्रदर्शन का नेतृत्व रिंकू यादव,अंजनी कुमार, प्रो.डॉ विलक्षण रविदास,डॉ.अजय चौधरी,डॉ. मनोज यादव,रत्नाकर रत्न,प्रवीण कुमार,सार्थक भारत,अभिन्दन यादव के अलावे सैकड़ों सामाजिक न्याय के सिपाहियों ने बढ-चढ कर भाग लिया ।