पति के महिला मित्र के साथ मारपीट
पति के महिला मित्र के साथ मारपीट
पलामू।
आज पलामू जिले के मेदिनीनगर डालटनगंज रेलवे काॅलोनी के एक क्वार्टर में पति के शयन कक्ष में दूसरी महिला को देख पत्नी ने उसके साथ जमकर मारपीट की।
हुआ यूँ कि, पत्नी मिताली सिन्हा (38) आज अचानक रामगढ़ से अपने दो बच्चों के शैक्षणिक कागजात लेने पति के पास आई थी, तभी पति के अनुपस्थिति में उनके कमरे में एक महिला को देख भङक उठी, फिर चप्पल से दना-दन उसकी पिटाई कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पति अभय कुमार सिन्हा (40) का अपनी पत्नी मिताली सिन्हा के साथ पिछले 12 वर्षों से रामगढ़ के अदालत में संबंध विच्छेद (तलाक ) का मामला विचाराधीन है, सो दोनों अलग-अलग रहते हैं।
पुलिस ने बताया कि, पति एक रेलवे कर्मचारी हैं। पति-पत्नी अलग-अलग रहते हैं।
इस मारपीट की घटना को लेकर स्थानीय महिला थाना में मामला दर्ज किया है।इसमें पति के महिला मित्र के आरोप हैं कि, बगैर वजह उसके साथ मारपीट की गयी और मोबाईल छीन लिया गया।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।