साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाई राशि
साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाई राशि
गोड्डा।
ललमटिया थाना क्षेत्र के लोहंडिया बाजार निवासी शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता ने ललमटिया थाना में आवेदन देकर बताया है कि उनके बैंक खाता संख्या 11744753741 से 27 जुलाई 2021 को रात्रि 1:45 में दो बार में कुल 26906 रुपये की निकासी कर ली गई है। थाना में दिए आवेदन में उन्होंने यह भी बताया है कि पैसे की निकासी होने के बाद मोबाइल नंबर 91141282 2439 अनजान नंबर से फोन कर बताया जाता है कि आपके खाते से पैसे की निकासी हुई है। थाना में मामला दर्ज कराएं। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ललित कुमार पांडे ने बताया कि आवेदक द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस टेक्निकल सेल की सहायता से जांच पड़ताल कर रही है।