बालू चोरी का विरोध करने पर समाजसेवी से मारपीट
बालू चोरी का विरोध करने पर समाजसेवी से मारपीट
गोड्डा।
गोड्डा में बालू चोरी का विरोध करने पर बालू चोरों ने जमनी पहाड़पुर गांव के समाजसेवी मदन मंडल के साथ मारपीट की है। घटना में जख्मी मदन ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि सिंहवाहिनी मंदिर के समीप घाट से धड़ल्ले से बालू की चोरी की जाती है। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो मलहारा गांव के देवेंद्र पंडित, सरौतिया गांव के निकु यादव, बेलारी गांव के पवन साह, पंदाहा गांव के प्रेम टोला के निरंजन महतो, भतडीहा के अशोक मंडल व राजीव मंडल सहित करीब 25 से 30 लोग ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ शनिवार की रात मारपीट की। बालू माफियाओं ने पुलिस को सूचना देने पर जान मारने की धमकी दी। मदन ने बताया कि बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त चोरों का हौसला पहले से बढ़ा हुआ है। देवेंद्र पंडित ने उसे बेरहमी से पीटा। दोनों हाथ की खेहुनी छिलने से खून भी काफी बह गया। कमीज व पेंट फट गया। मामले को लेकर पीड़ित ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।